IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी एवं रिटेंशन लिस्ट में खिलाड़ियों पर बहुत अधिक पैसे खर्च किये गए है। जहाँ मेगा नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ में अपने टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में शामिल किया। तो वही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में 23 करोड़ में हेनरी क्लासेन को रिटेन किया था। तो आईए जानते हैं, आईपीएल 2025 के रिटन एवं मेगा नीलामी के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन रहे हैं।
आईपीएल 2025 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों
आईपीएल 2025 के लिए कुल मिलाकर सभी 10 टीमों ने 41 खिलाड़ियों को कुल 559. करोड़ में रिटेन किया है। जबकि 182 खिलाड़ियों को मेगा नीलामी में कुल 639.5 करोड़ में खरीदा गया है। जहाँ रिटेंशन के समय हेनरी क्लासेन को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 23 करोड़ में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में रिटर्न किया गया था।
इसके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली को तो वहीं लखनऊ सुपर जाइंट्स ने निकोलस पूरन को 21-21 करोड रुपए देकर अपने टीम में सबसे महंगी खिलाड़ी के रूप में रिटर्न किया था। ऋतुराज गायकवाड, रविंद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स ने, संजू सेमसन यशस्वी जायसवाल को राजस्थान रॉयल्स ने, पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद में और जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस ने 18-18 करोड रुपए में रिटेन किया था।
नीलामी में इन सभी रिकार्ड को तोड़ते हुए, लखनऊ सुपर साइंस की टीम ने ऋषभ पंत को 27 करोड रुपए देकर आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी के सबसे महँगे खिलाड़ी के रूप में अपने टीम में शामिल कर लिया गया है। जबकि श्रेयस अय्यर को पंजाब सुपर किंग्स ने 26.75 करोड रुपए देकर आईपीएल 2025 मेगा नीलामी के दूसरे सबसे के महंगे खिलाड़ी के रूप में अपने टीम में शामिल किया है।
वहीं केकेआर ने वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड रुपए देकर तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर लिया है। अर्शदीप सिंह को RTM का प्रयोग करके पंजाब किंग्स ने अपने टीम में 18 करोड़ और युजवेंद्र चहल को स्पिन के तौर पर पंजाब किंग्स ने अपने टीम में शामिल किया है।
आईपीएल 2025 के 10 सबसे महंगे खिलाड़ियों की सूची
- ऋषभ पंत- 27 CR (Buy LSG)
- श्रेयस अय्यर- 26.75 CR (Buy PBKS)
- वेंकटेश अय्यर- 23.75 CR (Buy KKR)
- हेनरी क्लासेन- 23 CR (Retain SRH)
- विराट कोहली- 21 CR (Retain RCB)
- निकोलस पूरन- 21 CR (Retain LSG)
- जसप्रीत बुमराह- 18 CR (Retain MI)
- पैट कमिंस- 18 CR (Retain SRH)
- राशिद खान- 18 CR (Retain GT)
- ऋतूराज गायकवाड़- 18 CR (Retain CSK)