WPL Prize Money 2024: 17 मार्च यानी रविवार को दिल्ली कैपिटल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमें पूरे सीजन शानदार फॉर्म में दिखी। दिल्ली ने पिछले सीजन की तरह इस बार भी शानदार क्रिकेट खेला और लगातार दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई। हालांकि, इस बार उनकी नजर अब ट्रॉफी पर होने वाली है।
आरसीबी का सीजन पिछले साल काफी खराब रहा था। लेकिन इस बार उन्होंने शानदार कम बैक करते हुए आरसीबी भी अपनी WPL की ट्रॉफी को जीतने के लिए कुछ भी करने को तैयार होगी। ऐसे में दोनों टीमों के बीच बहुत ही जबरदस्त फाइनल मुकाबला होने वाला है। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि, जो टीम इस साल महिला प्रीमियर लीग का खिताब जीतेगी। उसे कितनी प्राइज मनी मिलेगी? अगर आप नहीं जानते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
WPL 2024 खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगी इतनी प्राइज मनी?
महिला प्रीमियर लीग 2023 में जब मुंबई इंडियन चैंपियन बनी थी। तो उन्हें खिताब जीतने के लिए 6 करोड़ रुपए मिली थी। वही रनर्स अप दिल्ली कैपिटल्स को 3 करोड़ की प्राइज मनी मिली थी। हालांकि, अभी तक तो बीसीसीआई ने महिला प्रीमियर लीग की प्राइज मनी को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है। तो ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इस बार भी महिला प्रीमियर लीग के खिताब जीतने वाली टीम को 6 करोड़ की प्राइज मनी मिलेगी। जबकि, रनर्स अप को 3 करोड़ रुपए मिलेंगे।
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमें कुछ इस प्रकार है
दिल्ली कैपिटल्स: मेग लैनिंग (कप्तान), तानिया भाटिया, जेमिमा, रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, मारिजान कैप, शिखा पांडे, एनाबेल सदरलैंड, जेस जॉनासन, मिन्नु मणी, पूनम यादव, अरुणदति रेड्डी, तितास साधु, राधा यादव, अश्वनी कुमारी, अपरना मोंडाल, स्नेहा दीप्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), ऋचा घोष, दिशा कसत, मेघाना, इंद्रानी रॉय, शुभा सतीश, सिमरन भादुर, नदीन डे क्लर्क, सॉफी डिवाइन, श्रेयंका पाटिल, एलिस पैरी, एक्ता बिष्ट, केट क्रॉस, सॉफी मोलीन्यूक्स, रेणुका ठाकुर सिंह, जियोर्जिया, श्रद्धा पोखारकर, आशा सोभाना।