RCB Vs KKR Playing 11: RCB यानी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और KKR यानी कोलकाता नाइट राइडर्स आज यानी 29 मार्च को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक दूसरे के साथ लोहा लेने जा रहे हैं।बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2024 के 17 में सीजन का दसवां मुकाबला 29 मार्च यानी आज शाम 7:30 बजे खेला जाना है।
जब दोनों टीमें कभी भी आमने सामने होती है, तब एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिलता है, सभी दर्शक को एक धमाकेदार मैच देखने को मिलता है। वहीं दोनों टीमें फिलहाल अच्छी लय में प्रदर्शन कर रही है। कोलकाता अपना पिछला मैच सनराइजर्स हैदराबाद को हरा कर यहां तक पहुंचे, जबकि आरसीबी ने चेन्नई से पहले मैच हारने के बाद पंजाब किंग के खिलाफ शानदार वापसी कर ली है। दोनों टीमों की राइवलरी बेहतरीन है, तो आईए जानते हैं कि आरसीबी बनाम केकेआर के होने बिच वाले इस धांशु मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होने वाली है।
आज कैसा रहेगा आरसीबी का प्लेइंग इलेवन
आरसीबी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पिछला मैच पंजाब किंग्स के साथ खेलते हुए अपनी जीत हासिल की थी, ऐसे में वह शायद अपनी प्लेइंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करने वाली है। हालांकि विल जैक के खेलने की फिर भी संभावनाएं हैं, वह निष्क्रिय खिलाड़ी के रूप में खेलते हुए दिखने वाले हैं। इसके अलावा आरसीबी अपनी अंतिम प्लेईंग 11 में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी।
RCB की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदाप, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।
क्या KKR आज अपनी प्लेइंग 11 में करेगा बड़ा बदलाव
KKR यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को चार रन से हरा दिया था। कोलकाता ने अपने पिछले मैच में 208 रन का स्कोर खड़ा किया था, KKR के बल्लेबाज बल्ले से आग का गोला उगल रहे थे। वहीं गेंदबाज ने भी बैटिंग पिच पर ठीक-ठाक गेंदबाजी कर दिखाई, ऐसे में मुश्किल ही है कि कोलकाता नाइट राइडर्स अपनी प्लेइंग 11 में कोई बदलाव करेगा।
KKR की संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयसस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयष शर्मा।
Conclusion
हमें यह पूरा विश्वास है, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी हासिल हुआ हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझावों के लिए हमें कमेंट भी अवश्य करें।