क्या पहली पारी में शतक मारना ‘बैड लक’ है, हैरान कर देंगे आपको IPL 2024 के ये आंकड़े

First Innings Century In IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन में 39 मुकाबलों का खेल समाप्त हो चुका है। इस सीजन में कई बड़े रिकॉर्ड बना रहे हैं और टूट भी रहे हैं। यह साल अब तक बल्लेबाजों के नाम रहा है और बड़े-बड़े स्कोर देखने को मिले हैं। आईपीएल के आधे सीजन में ही अब तक 8 शतक लग चुके हैं। इनमें से 4 शतक पहली पारी में आई है वहीं, बाकी 4 शतक चेंज करते हुए बनाए गए हैं। इन सभी शतकों में एक गजब का ट्रेंड देखने को मिल रहा है, जिसने सभी आईपीएल फैंस को हैरान कर दिया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

दरअसल मैच में जब भी टीम टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है, तो उसका लक्ष्य बड़ा स्कोर खड़ा करके विपक्षी टीम को प्रेशर में डालना होता है। इस स्कोर तक पहुंचने में किसी भी एक बल्लेबाज का शतक खास भूमिका निभाता है। जब कोई खिलाड़ी पहली पारी में शतक जड़ देता है, तो उसे उम्मीद होती है कि टीम मैच जीत जाएगी। लेकिन आईपीएल 2024 में इसका बिल्कुल उल्टा देखने को मिल रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक अब तक आईपीएल 2024 में पहली पारी में चार खिलाड़ियों ने शतक जड़ा है। लेकिन इनमें से केवल एक ही खिलाड़ी को जीत नसीब हुई है। चलिए जानते हैं कि, किन खिलाड़ियों को शतक जड़ने के बाद भी निराशा हाथ लगी है।

विराट कोहली का शतक गया बेकार

चेज मास्टर विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 72 गेंद में 113 रन बनाए थे। उनकी पारी के बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विशाल स्कोर खड़ा किया था। हालांकि, दूसरी पारी में जोस बटलर ने शतक जड़कर आरसीबी के मुँह से जीत छीन ली थी और विराट कोहली का शतक बेकार गया था।

सुनील नरेन को भी मिली थी निराशा

कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी सुनील नरेन ने भी राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपने करियर का पहला शतक जड़ा था। हालांकि, एक बार फिर से जोस बटलर ने चेंज करते हुए शतक जड़ा और शतक जड़ने के बाद भी सुनील नरेन की टीम को हार मिली थी।

ऋतुराज गायकवाड़ को भी मिली हार

चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था। यह उनके आईपीएल करियर का दूसरा शतक था और चेन्नई सुपर किंग्स के किसी भी कप्तान द्वारा पहला शतक था। हालांकि, इस बार भी मार्कस स्टोइनिस की शतक के चलते चेन्नई सुपर किंग्स हार गई। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ का शतक भी खराब चला गया।

केवल ट्रेविस हेड का शतक हुआ है सफल

आईपीएल 2024 में अब तक केवल सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेवल्स हेड ही है, जिसने पहली पारी में शतक जड़ा और उनकी टीम विजयी रही है। उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 39 गेंद में शतक जड़ा था और उनकी टीम ने शानदार जीत दर्ज किया था।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment