KKR vs PBKS Preview: आज आईपीएल 2024 के 17 में सीजन का 42वॉ मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंगके बीच कोलकाता के अपने घरेलू स्टेडियम ईडन गार्डन में खेला जाएगा। टूर्नामेंट के आईपीएल प्वाइंट टेबल में PBKS 9वें स्थान पर हैं, और इस सीजन पंजाब किंग्स की टीम ने कुल 8 मैच खेले हैं। जिसमें से केवल दो में उन्हें जीत मिली और 6 में हार का सामना करना पड़ा।
KKR ने इस सीजन कुल 7 मैच खेले है, जिसमे से उन्होंने 5 मुकाबले को अपने नाम किए हैं, और सिर्फ दो में हर का सामना किया है। आईपीएल 2024 के प्ले ऑफ में जाने के लिए अपनी स्थिति को मजबूत बनाए रखे हुए हैं। अब तक दोनों टीमों के बिच कुल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें से 21 में KKR और 11 में PBKS ने अपनी जीत को हासिल की है। अगर ईडन गार्डन में खेले गए मुकाबले की बात करे तो 12 में से 9 मैचों में अपनी जीत को हाशिल की है।
नारायण और साल्ट की ओपनिंग जोड़ी
सुनील नारायण और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी आईपीएल 2024 के इस सीजन KKR के लिए काफी शानदार रही है। इन दोनों ने 12 रन प्रति ओवर के हिसाब से काफी ज्यादा रन बटोरे हैं। और तीसरी सबसे तेज रन बनाने वाली जोड़ी भी बन गई है, सुनील और साल्ट के बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने पावर प्ले में लगभग 11 रन प्रति ओवर हिसाब से रन बनाए हैं। और पावर प्ले में दूसरी सबसे रन बनाने वाली टीम रही है।
फिल साल्ट ने तेज गेंदबाजों के खिलाफ 176 और स्पिनर गेंदबाज के खिलाफ 138 के स्ट्राइक रन रेट के साथ रन बनाये है। वही दूसरी तरफ नारायण ने तेज गेंदबाजो के खिलाफ 160 और स्पिनर्स के खिलाफ 229 की स्ट्राइक रन रेट के साथ रन बनाये है।
रसल को रोकना है तो हर्षल को आना होगा
आंध्र रसेल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से 408 रन बनाया है। यह आईपीएल में उनका किसी भी टीम के खिलाफ सर्वोच्च स्ट्राइक रन रेट रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन में रसल ने अब तक 79 छक्के लगा चुके हैं। और इस मैदान पर वह सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बने हैं, पंजाब किंग्स के लिए रसेल को रोकना काफी ज्यादा मुश्किल होगा। और इस काम को सिर्फ हर्षल पटेल के द्वारा किया जा सकता है, हर्षल के खिलाफ रसल का स्ट्राइक रेट सिर्फ 134 कर रहा है।
और चार पारियों में दो बार उनका शिकार भी बने हैं। हर्षल के अलावा सैम करन रसेल को 9 पारियों में तीन बार आउट किए हैं, लेकिन उनके खिलाफ रसल का स्ट्राइक रेट 221का रहा है।
Conclusion
हमें यह पूरा विश्वास है, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुआ हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुडी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।