MI vs SRH Playing 11: जानें मैच 55 के लिए दोनों टीमों की बेस्ट प्लेइंग 11

MI vs SRH Playing 11: आईपीएल 2024 का 55वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला मुंबई के होम ग्राउंड वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात करें, तो मुंबई ने अब कुल 10 मैच खेले है जिसमे उन्हें 3 मैचों में जीत मिली है। जबकि, 8 मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं हैदराबाद ने अब तक कुल 10 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्हें 6 मुकाबले में जीत मिली है। अब देखना यह होगा कि, दोनों टीमें जब इस मैच के लिए आमने-सामने होगी, तो वह किस कॉम्बिनेशन के साथ उतरेंगे।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)

आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का पूरा खेमा बिखरा हुआ नजर आ रहा है। टीम अभी तक एकजुट होकर प्रदर्शन करने में नकाब नहीं है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह को छोड़कर उनका कोई भी गेंदबाज अब तक सफल नहीं रही है। वहीं बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने निरंतरता के साथ रन बनाए हैं। वही, रोहित चेन्नई के खिलाफ शतक बनाने के बाद से लगातार फ्लॉप होते हुए नजर आए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाजी कुछ नहीं कर पाया है। ऐसे में इस मैच में मुंबई इंडियंस किस कॉन्बिनेशन के साथ उतरेंगे, वह देखना दिलचस्प रहेगा।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नेहल वढेरा, टिम डेविड, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस, कुमार कार्तिकेय।

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad)

सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें, तो इस टीम ने अब तक आक्रामक क्रिकेट का नजारा दिखाया है। वही उनके गेंदबाज ने भी जरूरत पड़ने पर टीम को जीत दिलाने में काफी योगदान किया है। हालांकि, पिछले कुछ मैच से उनके बल्लेबाज रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। वहीं, पिछले मैच में उनके गेंदबाजों ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी से टीम को जीत दिलाने में काफी योगदान दिया था।

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग 11: अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

इम्पैक्ट प्लेयर: ट्रेविस हेड, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, ग्लेन फिलिप्स, वाशिंगटन सुंदर।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment