GT Vs KKR Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2024 के 17 वें सीजन का 63वां मुकाबला आज 13 मई को गुजरात टाइटंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाना है। दोनों ही टीमें आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे मैच खेलने मैदान में उतरेगी। गुजरात टाइटंस के कप्तानी का कमान शुभमन गिल के हाथों में और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तानी का कमान श्रेयस अय्यर के हाथों में सौंपी गई है।
आज के इस रोमनचक मुकाबले में पिच का मिजाज कैसा रहेगा, साथ ही हम आपको यह भी जानकारी देंगे की कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात के बीच हेड टू हेड आंकड़े कैसे हैं, कोलकाता की टीम आईपीएल पॉइंट टेबल में पहले स्थान व गुजरात के टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल 8वें स्थान पर मौजूद है।
ऐसा होगा आज के पिच का मिजाज
गुजरात के अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच में कमाल की गेंदबाजी देखने को मिलती है। यहां लाल और काली मिटटी दो तरह की पिच देखने को मिलती है, अहमदाबाद के इस स्टेडियम में अब तक आईपीएल के टोटल 32 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें 14 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपनी जीत को दर्ज की है, वह 18 बार लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने अपने जीत को दर्ज की है। इस सीजन यहां अब तक कुल छह मुकाबले खेले जा चुके हैं, आज होने वाले मैच में जो भी टीम टॉस जीतेगी वह पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है।
GT और KKR IPL पॉइंट टेबल में कहाँ स्तिथ है
गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में आठवें नंबर पर मौजूद है, जब की कोलकाता की टीम आईपीएल प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर मौजूद हैं। GT ने आईपीएल के इस सीजन कुल 12 मुकाबले खेले है, जिसमे की उन्हें केवल 5 मुकाबले में जीत हाशिल हुई है।
कोलकाता की टीम ने इस सीजन कुल 12 मुकाबले खेले हैं और इन्होंने आठ मुकाबले को अपने नाम किए हैं। गुजरात टाइटंस की टीम का प्रदर्शन उतना ज्यादा अच्छा नहीं रहा है, ऐसे में गुजरात की टीम आज के मैच में अपना प्रदर्शन सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। दोनों ही टीमों में घातक सब बल्लेबाज शामिल है, और इसी लिए दोनों ही टीमों के भी आज शानदार मुकाबला होने की उम्मीद है।
GT Vs KKR संभावित प्लेइंग इलेवन
GT संभावित प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, आर साई किशोर, डेविड मिलर, नूर अहमद,राशिद खान,मोहित शर्मा, सैंडियो वारियर
KKR संभावित प्लेइंग इलेवन: श्रेयस अय्यर (कप्तान), सुनील नरेन, फिल साल्ट (विकेटकीपर), नीतिश राणा (उपकप्तान), वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय/सुयश शर्मा, हर्षित राणा, अंगकृष रघुवंशी