MI Vs LSG Pitch Report: मुंबई के अपने घरेलू वानखेड़े स्टेडियम में आज मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम एक दूसरे के आमने सामने होंगी, आज आईपीएल के इस सीजन में यह दोनों टीमों के बीच दूसरा महा मुकाबला खेला जायेगा।
आईपीएल 2024 में 17वें सीजन का 67वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच होना है, मुंबई इंडियंस यह मुकाबला अपने घरेलू वानखेड़े स्टेडियम में आज शाम 7:30 खेलेगी। इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच यह दूसरा महा मुकाबला खेला जाएगा, इससे पहले खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने मुंबई इंडियंस के आर्मी को 4 विकेट से शिकस्त दिया था। ऐसे में इस बार मुंबई की नजर लखनऊ सुपर जाइंट्स के दिए हुए पिछले हार का बदला लेने पर रहेगी।
वानखेड़े के पिच का मिजाज
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम के पिच पर हमेशा से बल्लेबाजों का राज देखने को मिला है। इस पिच पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है सीधा छह व चार रनों के लिए निकल जाती है। वानखेड़े का मैदान छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को यहाँ पर रन बनाने में काफी मदद मिलती है। और जमकर छक्के और चौके की बरसात करते हैं, यहां पर तेज गेंदबाजों को हल्की सी सिम मूवमेंट देखने को मिलती है। SRH के खिलाफ खेले गए 6 मई को तेज गेंदबाजों के द्वारा इस स्पीच पर 8 विकेट निकाले गए थे। जबकि स्पिन गेंदबाज़ो के द्वारा 3 विकेट निकाले गए थे।
- यह भी पढ़े- MI vs LSG का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इस पिच पर टॉस का कितना रोल
मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच इस मुकाबले में टॉस का रोल काफी अहम होने वाला है। आईपीएल इतिहास में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक कुल 116 मैच खेले जा चुके हैं। इसमें से 53 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम की है, वही 63 मैच दूसरे पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने अपने नाम किए हैं। ऐसे में जो भी टीम मुंबई में टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले सकती है।
MI vs LSG Full Squad
MI Full Squad: हार्दिक पांड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, जसप्रीत बुमराह, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएट्ती, टिम डेविड, श्रेयस गोपाल, ईशान किशन, अंशुल कंबोज, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, तिलक वर्मा, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), नेहल वढेरा और ल्यूक वुड।
LSG Full Squad: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, क्रुणाल पंड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के. गौतम, अर्शिन कुलकर्णी, एम. सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, मोहम्मद अरशद खान।
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथी ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।