RCB Vs CSK Playing 11: आईपीएल 2024 के इस सिजन अब तक अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, कोलकाता राजस्थान और हैदराबाद पहले तीन टीमें है। जिन्होंने आईपीएल के इस सिजन प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। खली बचे एक शीट के लिए चार टीमों के बीच जंग जारी है। इसी कड़ी में अब जारी सीजन का 68वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम चेन्नई सुपर किंग के बीच होने वाला है।
तो हम आपको बता दें कि यह मैच दोनों टीमों के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 मई को शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीमों को अगर प्लेऑफ में अपनी जगह को पक्की करनी है, तो इस मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। खैर उन सब बातों को छोड़िए चलिए जानते हैं इन दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन के बारे में,
RCB (राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू)
आईपीएल 2024 के इस सीजन में RCB के प्रदर्शन आपको बता दें कि आरसीबी की टीम ने आईपीएल के इस सीजन कुल 13 मुकाबले खेले हैं। जिसमें से उन्हेंने 6 मुकाबले में जीत हाशिल किया वह 7 मुकाबले में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा। इस दौरान 12 अंकों के साथ आईपीएल प्वाइंट टेबल में छठे नंबर पर मौजूद हैं। हालांकि आरसीबी की टीम ने अपने पिछले पांच मुकाबले में जीत हासिल की है, इसी वजह से सीएसके के खिलाफ उनका आत्मविश्वास सातवें आसमान को छू रहा है।
राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की संभावित प्लेइंग XI: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजट पाटीदार, कैमरन ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, लाॅकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।
इम्पैक्ट प्लेयर: स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैशाक, हिमांशु शर्मा।
CSK (चेन्नई सुपर किंग)
आईपीएल के जारी सीजन में पांच बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग के टीम के बारे में आपको बता दे तो टीम ने आईपीएल के सीजन में कुल 13 मैच खले है जिसमे की उन्होंने 7 मुकाबला को अपना नाम किए हैं और 6 मुकाबले में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा है। चेन्नई की टीम इस समय पर आईपीएल पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद हैं। चन्नई की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स जैसी मजबूत टीम के खिलाफ अपनी जीत को दर्ज की थी, इस वजह से वह आरसीबी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आने वाली है।
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग XI: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह, महीश तीक्षणा।
इम्पैक्ट प्लेयर: अजिंक्य रहाणे, समीर रिज्वी, प्रशांत सोलंकी, अजय जादव मंडल, मुकेश चौधरी।