T20 WC: पाकिस्तान का मैच कब और किससे, जाने ग्रुप, मैच शेड्यूल और कुछ रोचक तथ्य

Pakistan Ka Match Kab Aur Kisse Hai: जून में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। आगामी टी20 विश्व कप 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी बाबर आज़म की अगुआई में अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप के 9वे सीजन का आगाज 2 जून से यूएस और वेस्टइंडीज की सह- मेजबानी में खेला जाएगा। आगामी टी20 विश्व कप 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम ने सबसे पहले अपने स्क्वाड की घोषणा 29 अप्रैल को ही कर दिया था। और आखरी में पाकिस्तान की टीम ने 24 मई को अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है।

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 को लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिया है। जिसमे दुनिया के टॉप-20 टीमें हिस्सा लेगी। इन टीमों को पांच- पांच के चार ग्रुप में बांटा गया है। यह इतिहास में पहली बार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में 20 टीम में हिस्सा ले रही है। इसके अलावा किसी प्रमुख टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका करेगी। आईसीसी ने हाल ही में अमेरिका और वेस्टइंडीज में उन स्थानों को चुना है। जहाँ टी20 वर्ल्ड कप के मैच खेले जा सकते हैं।

भारत के साथ ग्रुप-ए में शामिल है पाकिस्तान की टीम

आगामी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तानी टीम को भारत के साथ ग्रुप -ए में जगह मिली है। इसके अलावा आयरलैंड यूएस और कनाडा भी इसी ग्रुप में शामिल है। जिसमें पाकिस्तानी टीम अपना पहला मुकाबला 6 जून को यूएस के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। वही दूसरा मुकाबला 9 जून को चिर- प्रतिद्वंद भारत के खिलाफ खेलेगी। जबकि ग्रुप चरण का आखिरी दो मुकाबला 11 जून को कनाडा और 16 जून को आयरलैंड के विरुद्ध खेलेगी।

पाकिस्तान का मैच कब कहां और किससे?

6 जून – vs यूएस, डलास

9 जून – vs भारत, न्यूयार्क

11 जून – vs कनाडा, न्यूयार्क

16 जून – vs आयरलैंड, फ्लोरिडा

पाकिस्तानी टीम वार्म-अप मैच खेलेंगे या नहीं

आईसीसी ने वॉर्म-अप मैच का भी शेड्यूल जारी कर दिया है। वॉर्म-अप मैच के मुकाबला 27 मई से 1 जून 2024 तक खेले जाएंगे। जिसमे कुल 16 मुकाबले खेले जाएँगे। इसमें टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों में से 17 टीमें वार्म-अप मुकाबले खेलेगी। वही तीन टीम वार्म-अप मुकाबले नहीं खेलेगी जिसमे न्यूज़ीलैण्ड, इंग्लैंड के साथ बाबर आज़म की अगुवाली पाकिस्तान की टीम भी शामिल है।

टी20 विश्व कप में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन

टी20 विश्व कप का आगाज 2007 में हुआ था। जहां पाकिस्तान की टीम शोएब मलिक की कप्तानी में फाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि वहां महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाली भारतीय टीम से उन्हें हार का सामना करना पडा था। वही 2009 में पाकिस्तान की टीम यूनिस खान की कप्तानी में किताब जीतने में सफल रही थी। इसके आलावा तीन बार अंतिम- चार में पहुंच चुकी है। और आखिरी टी20 विश्व कप 2022 में बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने फाइनल में जगह बना ली थी।

ऐसे में पाकिस्तान की टीम इस फॉर्मेट में काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि 2022 के टी20 वर्ल्ड कप में इमाद वासिम मोहम्मद आमिर जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी भी टीम में शामिल नहीं थे। अब देखना यह होगा कि, इस बार मोहम्मद आमिर, इमाद वासिम और युवा खिलाड़ियो की मौजूदगी में पाकिस्तान की टीम किस तरह का प्रदर्शन कर पाते है।

टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।

Conclusion

हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल यह सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment