IPL 2025 Mega Auction Unsold Players: ये पांच विदेशी दिग्गज क्रिकेटर, जो नीलामी में रहे अनसोल्ड

IPL 2025 Mega Auction Unsold Players: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन की समाप्ति हो चुकी है। लेकिन मेगा ऑप्शन के दौरान कुछ अजीबो-गरीबों खबरे सामने आई है। जिसमें से एक खबरें यह भी है कि कुछ देसी एवं विदेशी दिग्गजो को जगह नहीं मिल पाई है। तो वहीं कुछ अंजान खिलाड़ियों को भी मेगा नीलामी में खरीदा गया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) T20 फॉर्मेट में खेली जाती है। इसलिए आज हम पांच ऐसे टी20 के विदेशी दिग्गज खिलाड़ियों के नाम बताने वाले हैं। जो आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी (Mega Auction) में अनसोल्ड रहे है।

ये रहा पांच अनसोल्ड विदेशी दिग्गज क्रिकेटर

वैसे तो आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में कुल 148 विदेशी खिलाड़ी अनसोल्ड रहे हैं। लेकिन डेविड वार्नर, केन विलियमसन, शाकिब अल हसन, सिकंदर रजा और मोहम्मद नबी जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नीलामी में अनसोल्ड रहेंगे, जिन्होंने अपने टीमों को कई बार अपने प्रदर्शन के दम पर जित दिलाने में कामयाब रहा है। आइये इन पांचों खिलाड़ियों के टी20 क्रिकेट करियर पर एक नजर डालते हैं।

डेविड वार्नर टी20 करियर

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर अपने T20 इंटरनेशनल करियरों में 110 मैचों में 142.37 के स्ट्राइक रन रेट से एक शतक के साथ कुल 3270 रन बनाने में कामयाब रहे हैं। जिसमें 337 चौके एवं 122 छक्का भी शामिल है। फिर भी आईपीएल 2025 के मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे हैं।

केन विलियमसन टी20 करियर

न्यूजीलैंड के महान कप्तान केन विलियमसन ने T20 इंटरनेशनल के 90 पारियों में 123 के स्ट्राइक रन रेट से 2575 रन बनाने में कामयाब रहा है। जिसमें उन्होंने 58 छक्के और 245 चौक भी लगाए हैं। इस दौरान इन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर कहीं मैच भी जीताने के आलावा अपनी टीम की कमान भी समालते है। इसके बाबजूद भी कोई भी फ्रैंचाइजी बेस प्राइस पर भी बोली नहीं लगाई।

शाकिब अल हसन टी20 करियर

बांग्लादेश के जाने-माने कप्तान शाकिब अल हसन ने अपने 18 साल के T20 इंटरनेशनल करियरों में 29 मैच खेलकर 121.18 स्ट्राइक रन रेट से कुल 2501 रन बनाने में कामयाब रहे है। जिसमें उन्होंने 53 छक्के और 258 चौके भी शामिल है। इस दौरान उन्होंने ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए, गेंदबाजी से भी कई बल्लेबाजों को वापस पवेलियन की और भेजा है।

सिकंदर रजा टी20 करियर

जिंबॉब्वे के धाकड़ ऑलराउंडर सिकंदर रजा ने इंटरनेशनल टी20 के 91 परियों में 138 की स्ट्राइक रन रेट से एक शतक मदद से 2236 रन बना चुके हैं। जिसमे उन्होंने 114 छक्के और 167 चौक लगाए है। और सभी ऑलराउंडर की तरह भी इन्होंने भी अपने गेंदबाजी से बल्लेबाजों को निपटने में कामयाब रहे हैं।

मोहम्मद नबी टी20 करियर

अफगानिस्तान क्रिकेट के सबसे अधिक उम्र के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के 121 पारियों में 136.16 की स्ट्राइक रन रेट से 2165 रन बनाए हैं। जिसमे 108 छक्के और 148 चौक का योगदान भी शामिल है। हालाँकि मोहम्मद नबी को गेंदबाज़ी नज़रिये से देखा जाता है तो ऐसे में बल्लेबाजी भी उनकी इतनी ही मजबूत है। फिर भी इनके बेस प्राइस पर भी बोली नहीं लगाई।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment