पाकिस्तान टीम को करारी हार मिलने के बाद नसीम साह फूट-फूटकर मैदान में रोने लगे

After Pakistan team suffered a crushing defeat, Naseem Shah started crying inconsolably on the field: 120 रनों का लक्ष्य का पीछा नहीं र पाई पाकिस्तान की टीम कुल 20 ओवरों में बनाये 113 रन किसी को भी यह उम्मीद नहीं था, कि पाकिस्तान की टीम T20 वर्ल्ड कप 2024 में इतना घटिया और बदतर प्रदर्शन करेगी। मैदान में बैठे सभी दर्शन को यह लग रहा था। कि बाबर की टीम 120 रनों के लक्ष्य का पीछा बिलकुल आसानी से करते हुए, इस मैच को अपने नाम कर लेगी। लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। और टीम पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद नसीम शाह हद से ज्यादा इमोशनल हो गए, और वह मैदान पर ही फुट- फुटकर रोने लगे।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

पाकिस्तान के टीम के लिए सुपर 8 की डगर बहुत मुश्किल हुई

दूसरी और अब पाकिस्तान के टीम के लिए सुपर 8 की रास्ता काफी मुश्किल हो गई है। जिसका कारण पाकिस्तान की टीम को लगातार दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा। पहले बाबर की टीम उस सुपर ओवर में मैच हार गई थी, जिसके बाद वह कल फिर टीम इंडिया से लो स्कोरिंग मैच में पाकिस्तान की टीम को हर का सामना करना पड़ा। ऐसे में पाकिस्तान की टीम के लिए सुपर 8 में पहुंचना के ना के बराबर दिखाई दे रहा है।

पाकिस्तान की हार नसीम शाह सहन नहीं कर पाए

  • 120 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई पाकिस्तान की टीम कुल 20 ओवर बनाये 113 रन।
  • जिसके बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह मैदान पर इमोशनल हो गए, और फूट-फूट कर रोने लगे।
  • नसीम शाह को अफरीदी लगातार चुप करवा रहे थे लेकिन गेंदबाज नसीम शाह कुछ ज्यादा इमोशनल हो गए थे।
  • नसीम साह को टीम इंडिया के खिलाफ इतना आसान मैच हारने का बेहद दुख हुआ।

पाकिस्तानी खिलाड़ी नसीम शाह कुछ ज्यादा इमोशनल हो गए थे

अब टीम इंडिया को ग्रुप स्टेज में 2 मैच और खेलने होंगे

दूसरी और अब टीम इंडिया का सुपर 8 में पहुंचना लगभग तय हो गया है। अब केवल टीम इंडिया को दो मैच और खेलने होंगे। जहां भारत की टीम का तीसरा मैच अमेरिका की टीम के साथ होना है, यह मैच 12 जून को दिन में खेला जाना है। उसके बाद टीम इंडिया का चौथा मुकाबला कनाडा के खिलाफ होना है, यह मुकाबला 15 जून को होना है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के अलावा USA ने भी लगातार दो मैच को अपने नाम किए हैं। जहां USA की टीम अभी तक कनाडा और पाकिस्तान को शिकस्त दे चुकी है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment