CSK or RCB who will qualify for IPL 2024: आईपीएल 2024 में प्लेऑफ की रेस अब बेहद ही कड़ी हो गई है। टूर्नामेंट का 66वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाना था। हालांकि, बारिश की वजह से मैच को रद्द कर दिया गया है और दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए हैं। इसी के साथ SRH आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली तीसरी टीम बन चुकी है। साल 2020 के बाद यह पहली बार है, जब सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ में पहुंची है। अब बस प्लेऑफ के लिए एक जगह खाली बचा है, और इसके लिए रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स दोनों मेंजंग जारी है
आप सवाल यह है कि बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो इसका प्लेऑफ समीकरण पर क्या असर पड़ेगा। आपको बता दे कि, गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. इसलिए यह मैच रद्द होने पर उन्हें कोई नुकसान नहीं हुआ है। 15 अंक के साथ सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ का टिकट पक्का कर चुकी है। इस बीच हैदराबाद का पंजाब के खिलाफ एक और मुकाबला बाकी है, उसमें अगर टीम हार भी जाती है तो उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
CSK और RCB कौन करेगा क्वालीफाई?
चेन्नई सुपर किंग्स फिलहाल 14 अंकों और 0.528 के मजबूत नेट रन रेट के साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से आगे चल रही है। जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम 12 अंक और 0.378 के नेट रन रेट के साथ उनके पीछे है। चेन्नई और आरसीबी के बीच 18 मई को एक महा मुकाबला खेला जाना है। जिसका विजेता टीम प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगा। लेकिन अगर आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे चेन्नई के नेट रन रेट पर काबू पाना होगा। इसके लिए आरसीबी चेन्नई के खिलाफ 18 रन या 18.1 ओवर में जीत हासिल करनी होगी।
वहीं अगर यह मैच भी बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिए जाएंगे। इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के 15 अंक हो जाएंगे और RCB के 13 अंक ही होंगे। CSK बेहतर नेट रन रेट और 15 अंकों के बदौलत आसानी से प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। RCB को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो उसे बस CSK को दिए गए समीकरण के अनुसार मैच हराना होगा। अब बस उन्हें भगवान से मानना है कि, बारिश के वजह से मैच रद्द न हो।