Darshan Nalkande Biography In Hindi दर्शन नालकंडे का जीवन परिचय ,क्रिकेट करियर,आईपीएल करियर

Darshan Nalkande Biography In Hindi: दर्शन नालकंडे का जन्म 4 अक्टूबर 1998 महाराष्ट्र के वर्धा में हुआ था। उनके पिता का नाम गिरीश नालकंडे है, और उनकी मां सपना नालकंडे एक वकील है। उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई डॉक्टर बाबासाहेब अंबेडकर कॉलेज से की है। वह अपने बड़े भाई गौरव के साथ क्रिकेट खेला करते थे।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

फिर जब उन्हें क्रिकेट में काफी आनंद आने लगा। तब वह अकोला क्रिकेट क्लब में समर कैंप के लिए गए, तब वहां के कोच उनके खेल को देखकर काफी प्रभावित हुए, और उन्होंने दर्शन नालकंडे से क्रिकेट में अभ्यास करने को कहा, इसके बाद दर्शन नालकंडे ने जीवन में एक ही लक्ष्य रखा कि मै क्रिकेटर बनूँगा और अपने देश के लिए खेलूंगा।

दर्शन नालकंडे जीवनी और पारिवारिक जानकारी

पूरा नामदर्शन गिरीश नालकंडे
जन्म4 अक्टूबर 1998
जन्म स्थानवर्धा, महाराष्ट्र, भारत
उम्र(2022 में)24 साल
बल्लेबाजी के शैलीदाएं हाथ से
गेंदबाजी के शैलीमध्यम तेंज
घरेलू टीमविदर्भ क्रिकेट टीम
पिता का नामगिरीश नालकंडे
माँ का नामसपना नालकंडे
बड़ा भाईगौरव नालकंडे
कॉलेजडॉ. बाबासाहेब आम्बेडकर कॉलेज
अंतर्राष्ट्रीय टीमभारतीय अंडर-19 टीम
ऊंचाई5’ 7”फीट
वजन59 किलो
आँखों का रंगकाला
बालो का रंगकाला

क्रिकेट करियर

दर्शन ने क्रिकेट खेलने की शुरुआत गेंदबाज के रूप में की थी फिर वह जब क्रिकेट का प्रशिक्षण करने लगे तो उनको पता चला कि वह बल्लेबाजी भी कर सकते हैं।जिसके बाद उन्होंने गेंदबाज़ी के साथ-साथ बल्लेबाजी का भी प्रशिक्षण करने लगे बता दे की दर्शन नालकंडे भारतीय अंडर -19 के युवा खिलाड़ी है जो कि विदर्भ टीम के लिए खेलता है। वह अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।

उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी T20 में कर्नाटक के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार 4 गेंदो में 4 चटकाए थे जिसके बाबजुद भी उनकी टीम (विदर्भ) हार गई। लकिन उनका ये शानदार प्रदर्शन उन्हें लोगों के बीच काफी मशहूर किया।उन्होंने अपना लिस्ट-ए फर्स्ट क्लास और टी-20 डेब्यू विदर्भ टीम की ओर से खेलते हुए किया था। दर्शन ने अपना लिस्ट-ए डेब्यू विजय हज़ारे ट्रॉफी 2 अक्टूबर 2018 में किया था। और अगले महीने 1 नवंबर 2018 को रणजी ट्रॉफी में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था। उन्होंने T-20 डेब्यू 2018-19 सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पहली बार 21 फरवरी 2019 को खेला था।

फॉर्मेट(Format)MatchWicketRun
लिस्ट-ए(List-A)1728197
फर्स्ट क्लास(First Class)3174
टी-20(T-20)244573

आईपीएल करियर

आईपीएल में पहली बार दर्शन नालकंडे को 2019 में पंजाब सुपर किंग्स ने अपने टीम में शामिल किया था। जबकि पंजाब किंग्स ने आपमें टीम के साथ 2019 से 2021 तक जोड़े थे जिसमे उनको पंजाब सुपर किंग्स ने 90 लाख रुपया दिया था जबकि उनको एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं दिया गया। फिर उनको आईपीएल 2022 के मिनी नीलामी में गुजरात टाइटंस ने बेस प्राइस 20 में अपनी टीम में शामिल किया।

इस सीजन में उनको पहली बार खेलने का मौका मिला, खास बात यह है की पुरानी टीम पंजाब किंग्स के सामने मिला है इस मैच में उन्होंने अपनी गेंदबजी का कमाल दिखाते हुए दो विकेट लिए जिसमें उन्होंने जितेश शर्मा और ओडिन स्मिथ को पवैलियन भेजा।दर्शन ने आईपीएल 2022 में गुजरात की ओर से खेलते हुए दो मैच खेलकर 59 रन दिए और दो विकेट अपने नाम किया। लेकिन उनको एक भी मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है।

टीमों की जानकारी (Teams Info)

राष्ट्रीय टीमभारतीय
आयपीएल टीम (2022 – अब तक)गुजरात टाइटन्स
आयपीएल टीम (2019 – 2021)पंजाब किंग्स
घरेलु टीमविदर्भ
अन्य टीमेंइंडिया अंडर-19

Conclusion

हमें यह पूरा विश्वास है, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल से आपको जानकारी हासिल हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment