DC Vs SRH Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग में अब दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला की बारी है। शनिवार यानी 20 अप्रैल को यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीम में तैयार है, मैच शाम को 7:30 बजे से शुरू होगा। लेकिन इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि, यह अरुण जेटली स्टेडियम की पिच कैसी हो सकती है। चलिए जानते हैं 20 अप्रैल को होने वाले इस मैच का पिच रिपोर्ट साथ ही आपको बताते हैं कि, इन दोनों टीमों के बीच हेड तो हेड रिकॉर्ड्स कैसे हैं।
DC बनाम SRH हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद ने 12 जबकि, दिल्ली कैपिटल ने 11 मैच जीते हैं। यानी यहां मुकाबले करीब-करीब बराबरी का ही है। दिल्ली की टीम ने हैदराबाद के खिलाफ जो सबसे बड़ा स्कोर बनाया था वह 207 रन का है। वही, सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ एक बार 219 रन ठोक दिए थे। ऐसे में यहां भी दोनों के बिच बराबरी की लड़ाई नजर आ रही है।
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। इसलिए पिच हरी और बिल्कुल फ्रेश हो सकती है। वैसे तो यहां की पिच स्पिनर्स के लिए मददगार रहती है। लेकिन अब इसकी तस्वीर बदल गई है। स्टेडियम ज्यादा बड़ा नहीं है, इसलिए यह खूब रन बनते दिखाई देते हैं और कई बार तो चौक छक्कों की झड़ी सी लग जाती है। नई पिच होने के कारण यहां स्पिनर्स को लेकर माना जा रहा है कि, ज्यादा मदद नहीं मिलेगी। लेकिन तेज गेंदबाज प्रभावित कर सकते हैं। नई पिच है, तो कुछ नया भी देखने को मिल सकता है।
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?
शाम के दौरान दिल्ली में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। वही रियल तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा ह्यूमिडिटी का लेवल लगभग 27 प्रतिशत रहेगा और बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
दिल्ली कैपिटल्स (DC): ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वासतिक चिकारा, यश धुल, अक्षर पटेल, जेक फ्रेसर मैक्गर्क, ललित यादव, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, मिचेल मार्श, रिकी भुई, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिख नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, झे रिचर्ड्सन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लिजाड विलियम्स, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, विकी ओस्तवाल।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): पैट कमिंस (कप्तान), अब्दुल समद, अनमोलप्रीत सिंह, मयंक अग्रवाल, नितिश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडन मार्करम, ग्लेन फिलिप्स, मार्को यानसन, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, वॉशिंगटन सुंदर, उपेंद्र यादव, हेनरिक क्लासेन, अकाश सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, जयदेव उनादकट, झाथावेध सुब्रामनयन, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन, उमरान मलिक, विजयकांत व्यासकांत।