बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान | Indian Squad For Bangladesh Test Series

Indian Squad For Bangladesh Test Series: BCCI ने किया बांग्लादेश के खिलाफ 1st टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ऋषभ पंत की वापसी तो यश दयाल को मिला डेब्यू का मौका जबकि कप्तानी की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के कंधो पर होगी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आएगी। जिसके लिए बीसीसीआई ने सोमवार रात को 15 सदस्य वाली भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें पांच बल्लेबाज़, तीन विकेटकीपर, तीन ऑलराउंडर, चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर को जगह दी गई है।

इस स्क्वाड में कुछ खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी के साथ साथ साल 2024 में उनके दमदार प्रदर्शन के वजह से टीम में जगह दी गई है तो वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 नवंबर से होने वाली बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी को देखते हुए, टीम में जगह दी गई है।

भारतीय टीम और बांग्लादेश की टीम टेस्ट सीरीज के लिए एक सप्ताह बाद आमने सामने होने वाली है, जहाँ पहला टेस्ट मैच 19-23 सितंबर को चेन्नई में तो वही दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कानपुर में खेला जाएगा।

आपकी अधिक जानकारी के लिए बता दे कि साल 2024 में भारतीय टीम का यह दूसरा टेस्ट सीरीज होगी। इसे पहले भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेली थी जहां भारतीय टीम इस सीरीज को 4-1 से अपने नाम करने में सफल रही थी।

जबकि बांग्लादेश की टीम के लिए साल 2024 का यह तीसरा टेस्ट सीरीज होगी। इससे पहले बांग्लादेश की टीम दो टेस्ट सीरीज खेल चुकी है, जहाँ बांग्लादेश की टीम को पहले टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के हाथों 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था तो वहीं बांग्लादेश की टीम अपने दूसरे टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से मात देने में सफल रही है।

ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी

भारतीय टीम को मैदान पर खेलते हुए देखने के लिए भारतीय फैंस काफी उत्सुक हो रहे हैं। खासकर धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, जो कि टेस्ट क्रिकेट में 634 दिनों के बाद वापसी करने वाले हैं। आपको बता दे कि ऋषभ पंत ने आखिरी टेस्ट मैच बांग्लादेश के ही खिलाफ 22 दिसंबर 2022 को खेला था। जहां उन्होंने 88.57 की स्ट्राइक रन रेट से 93 रनो की दमदार पारी खेली थी जिसमें उनके बल्ले से 7 चौके और 5 गगन चुम्बी छक्के भी देखने को मिले थे।

ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट आंकडा

ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट आंकड़े की बात की जाए तो, उन्होंने 73.63 स्ट्राइक रन रेट और 43.67 की औसत से 2271 रन बनाए हैं जिसमें 246 चौके और 55 छक्के शामिल है एवं 5 शतक और 11 अर्धशतक भी जड़ें है। और हाईएस्ट स्कोर 159* रनों की है जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2019 में खेला था।

बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), सुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सरफराज अहमद, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रविचंद्रन अश्विन, यश दयाल, आकाश दीप, रविन्द्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह।

स्क्वाड में शामिल कुछ खिलाड़ियों का साल 2024 में प्रदर्शन

इस स्क्वाड में शामिल कुल 9 खिलाड़ी ऐसे है जो कि दिलीप ट्रॉफी में खेल रहे हैं, जिसमें सुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, ऋषभ पंत, केएल राहुल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, सरफ़राज़ अहमद, आकाश दीप, यश दयाल का नाम है। हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए कुछ खिलाड़ियों की जगह लगभग तय थी। लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने साल 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से टीम में जगह बनाने में कामयाब हो पाई है, जिसमें आकाश दीप, यश दयाल, शामिल है।

साल 2024 में आकाश दीप की प्रदर्शन की बात की जाए तो, उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मुकाबलाओं में तीन विकेट लिया था। उसके बाद दिलीप ट्रॉफी में केवल दो इनिंग में 9 विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन दिखाया है। वही बात करें यश दयाल की तो भले ही उन्होंने कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं खेले हो, लेकिन साल 2024 में उन्होंने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था। उसके सेलेक्टर्स की निगाहे यश दयाल पर पड़ा और उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला।

Conclusion

हमने आपको इस आर्टिकल में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड, ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में वापसी, ऋषभ पंत का टेस्ट क्रिकेट में आंकड़े और साल 2024 में कुछ खिलाड़ियो का प्रदर्शन खासकर आकाश दीप और यश दयाल के प्रदर्शन कर के बारे में बताया। आशा करता हूं कि आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई होगी।

जिसके लिए आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है। साथी ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें। क्रिकेट की खबरों को सबसे पहले जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम में जुड़ सकते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment