टाटा आईपीएल 2024 में ऐसे करें सस्ते में टिकट बुकिंग | IPL Ticket Book Kaise Kare

IPL Ticket Book Kaise Kare: आईपीएल के 17वें सीजन का आगाज हो चुका है और इसकी शुरुआत होने में अब काफी कम समय बचा है। हाल ही में बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 के लिए शुरुआती 17 दोनों का शेड्यूल घोषित कर दिया है। आईपीएल 2024 के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है और इस आर्टिकल के माध्यम में हम आपको बताएंगे कि, कैसे आप भी आईपीएल 2024 के लिए टिकट बुक कर सकते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

IPL Ticket Book Kaise Kare: Overview

Article NameIPL Ticket Book Kaise Kare
लीगइंडियन प्रीमियर लीग (IPL)
देश भारत (इंडिया)
इंडियन प्रीमियर लीग का सीजन 17वाँ
साल2024
कुल टीम10
IPL 2023 कब शुरू होगा 22 March 2024
IPL फाइनल मैच डेटUpdate Soon
Official Websitewww.iplt20.com

IPL 2024 tickets price list

Block NamePrice
Upper block₹1200
Lower block₹1500
North Block₹1200
South Block₹1500
South upper Block₹2500
South Lower Block₹2900

आईपीएल 2024 ऑफलाइन टिकट बुकिंग | IPL 2024 Offline Ticket Booking

आईपीएल का ऑफलाइन टिकट खरीदना बहुत ही आसान है। आईपीएल 17वें सीजन का ऑफलाइन टिकट खरीदने के लिए आपको उस स्टेडियम के बाहर जाना होगा। जिस स्टेडियम में आप आईपीएल मैच देखना चाहते हैं। उदाहरण के लिए यदि आप वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में मुकाबला देखना चाहते हैं। तो आपको वानखेड़े स्टेडियम के बाहर टिकट काउंटर से आईपीएल का टिकट खरीदना होगा। लगभग सभी स्टेडियम में 10 मार्च से ऑफलाइन टिकट बुकिंग शुरू हो जाएगी।

यदि आप ऑफलाइन टिकट खरीदने जा रहे हैं। तो अपने साथ आधार कार्ड ले जाना ना भूले। क्योंकि, एक आधार कार्ड पर आप सिर्फ चार टिकट ही खरीद सकते हैं। यदि आप आधार कार्ड के बिना ही टिकट खरीदने जाते हैं। तो आप एक या फिर अधिकतम दो ही टिकट खरीद पाएंगे। टिकट खरीदने के बाद आपको वह टिकट संभाल कर रखना है। क्योंकि, जब आप मैच देखने जाएंगे तो वहां आपको टिकट वेरीफाई करवाना पड़ेगा। इसके बाद ही आपको स्टेडियम में एंट्री दी जाएगी।

आईपीएल 2024 ऑनलाइन टिकट बुकिंग | IPL 2024 Online Ticket Booking

आईपीएल 2024 का टिकट दो प्लेटफॉर्म BOOK MY SHOW और PAYTM INSIDER पर उपलब्ध रहेगा। सभी 10 दिनों के जो 10 होम ग्राउंड होंगे। उसमें से 5 टीमों के टिकट BOOK MY SHOW पर उपलब्ध रहेंगे और 5 टीमों के टिकट्स PAYTM INSIDER पर उपलब्ध होंगे। आपको इन दोनों ही एप्लीकेशन को डाउनलोड करके ओपन करना है। आपको देखना है कि जिस भी एप में जिस टीम के होम मैच शो हो रहे हैं। उस टीम के टिकट्स आप उसी प्लेटफार्म से खरीद सकेंगे।

आपको अभी से ही इस दोनों एप्लीकेशन को डाउनलोड करके रजिस्टर कर लेना है। इसके साथ ही साथ आपको पेमेंट डीटेल्स भी ऐड कर देना है। ताकि टिकट से उपलब्ध होते ही आप टिकट खरीद सके। बता दे कि 5 मार्च तक आईपीएल 2024 की टिकट्स ऑनलाइन उपलब्ध हो जाएगी। टिकट उपलब्ध होने के बाद फटाफट आपको टिकट्स खरीद लेना है। जिससे की मैच से चार-पांच दिन पहले ही आपके एड्रेस पर टिकट डिलीवरी हो जाएगी और टिकट आपको साथ में लेकर जाना है। जिसे वेरीफाई करने के बाद ही आपको स्टेडियम में एंट्री दी जाती है।

IPL Ticket Book Kaise Kare

  • स्टेप 1: सबसे पहले पेटीएम इंसाइडर एप्लीकेशन इंस्टॉल करें।
  • स्टेप 2: पेटीएम इंसाइडर आईपीएल 2024 टिकट बुकिंग के लिए ओपन करें।
  • स्टेप 3: इवेंट ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: IPL 2024 इवेंट पर क्लिक करके डेट और स्टेडियम चुने।
  • स्टेप 5: अब यहां पर सीटों का विवरण देखकर मनपसंद सीट चुनें।
  • स्टेप 6: सीट का प्राइस जरूर देखकर प्रोसीड पर क्लिक करें।
  • स्टेप 7: अब टिकट का उचित मूल्य ट्रांजैक्शन के लिए आगे बढ़े।
  • स्टेप 8: यहां पर आईपीएल टिकट 2024 मूल्य + जीएसटी जोड़कर अंतिम मूल्य आएगा।
  • स्टेप 9: Paytm से पैसे पेमेंट करें और आईपीएल टिकट 2024 बुक करें।

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आईपीएल 2024 के टिकट बुकिंग से जुड़ी सभी जानकारी आपको दे दिया है। आप हमारे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आईपीएल 2024 का टिकट बुकिंग कर पाएंगे। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment