Kaun Hai Jake Fraser-McGurk?: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स की टीम को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ नया स्टार मिला। यह स्टार खिलाड़ी 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क है। 22 वर्षीय फ्रेजर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए, आईपीएल डेब्यु मैच में 31 गेंद में आतिशी अर्धशतक जड़ दिया। मैकगर्क ने आतिशी अंदाज में अपनी पारी की शुरुआत की और वक्त के साथ उनकी आक्रमानता बढ़ती चली गई। उन्होंने 157.1 4 के स्ट्राइक रेट वाली अपनी इस पारी में 2 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े।
आईपीएल नीलामी में नहीं मिला था खरीदार, दिल्ली ने नगिडी की जगह किया शामिल
मैकगर्क को आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में 50 लख रुपए के बेस प्राइस पर कोई खरीदार नहीं मिला था लेकिन उन्होंने इसके बाद दुबई कैपिटल के लिए ILt20 में अपनी आतिशी बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। ऐसे में दिल्ली कैपिटल ने आईपीएल 2024 की शुरुआत से एक सप्ताह पहले तेज गेंदबाज लूंगी नगिडी की जगह उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
मैकगर्क 29 गेंद में जड़ चुके हैं लिस्ट ए में शतक
मैकगर्क ने साल 2024 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ में अंतरराष्ट्रीय ODI डेब्यू किया था। सीरीज के दो मैच में मैकगर्क ने 221.73 के स्ट्राइक रेट से 51 रन बनाए थे। जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने सिर्फ 29 गेंद में यह कारनामा करके बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था। ऐसे में उन्हें बेहद कम उम्र में ही ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट का नया सुपर स्टार माना जा रहा है। इस बात को उन्होंने आईपीएल डेब्यु में आतिशी अर्धशतक जड़कर साबित कर दिया है।