MI-W Vs UP-W Pitch Report: देखें आज का पिच रिपोर्ट, गेंदबाजी या बल्लेबाजी किसके लिए है शानदार

MI-W Vs UP-W Pitch Report: दोस्तों क्या आप भी आज महिला प्रीमियर लीग मैच की टीम बनाने से पहले पिच रिपोर्ट जानना चाहते हैं। जिससे आप एक बेहतरीन टीम बना सकते हैं। तो चलिए हम आपको आज के इस पिच के बारे में सभी जानकारी देते हैं। इससे आप एक अच्छी टीम बना पाएंगे। इसलिए आप इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

MI-W Vs UP-W Pitch Report

दोस्तों आज के इस महिला प्रीमियर लीग मैच की पिच एक बैलेंस पिच है। क्योंकि यहां पर पहले पारी में बल्लेबाजों को रन बनाने में आसानी होती है। लेकिन फिर जैसे मैच आगे बढ़ता है। तो बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल होने लगता है। इसलिए यहां पर हमें दूसरी पारी में बहुत कम मैचों में ही बड़ा स्कोर देखने को मिलते हैं। और वैसे गेंदबाजी में स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों को लगभग समान विकेट मिलने के चांस रहते हैं।

MI-W Vs UP-W Pitch Report Batting Or Bowling

दोस्तों अगर आप आज के इस महिला प्रीमियर लीग मैच की टीम बनना चाहते हैं। तो फिर आप अपनी टीम में बल्लेबाजों को ज्यादा टारगेट कर सकते हैं। क्योंकि इस पिच पर वर्तमान समय में बल्लेबाजों को अधिक फायदे मिलते हैं। लेकिन आपको अपनी टीम में उस बल्लेबाज को शामिल करना है। जिसका पिछला रिकॉर्ड अच्छा रहा हो। आप पहले बल्लेबाजों के पिछले रिकार्ड को देख ले। उसके बाद ही अपनी टीम में उस बल्लेबाज को शामिल करें। लेकिन इसके साथ आप ऑलराउंडर को भी ज्यादा टारगेट कर सकते हैं।

क्योंकि अगर कोई वर्तमान समय में अच्छी बल्लेबाजी कर रही है। तो वह आपको दोनों तरफ से पॉइंट दे सकती है। और फिर गेंदबाजों में तेज गेंदबाजी को टारगेट करना है। वैसे गेंदबाज जो शुरुआती ओवरों में गेंदबाजी करती है। उस गेंदबाज को आप अपने टीम में शामिल कर सकते हैं। और फिर दोनों पारियों के बीच के ओवर में जो स्पिनर्स गेंदबाजी करती है। उसको भी आप अपनी टीम में शामिल कर सकते हैं। इसके बाद आप बिल्कुल बीच के कंडीशन के अनुसार से अपना टीम बना सकते हैं।

MI-W Vs UP-W Weather Report

गूगल के अनुसार आज के इस मैच का मौसम बिल्कुल साफ देखने को मिलेगा। जिससे आज खिलाड़ियों को इस पिच से भरपूर फायदा मिलेगा।

MI-W Vs UP-W Toss Factor

आज के इस मैच में पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा अधिक फायदेमंद होने वाला है। क्योंकि इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को आज अधिक मदद मिलने वाली है। इसलिए आज जो टीम टॉस जीतेगी उसके लिए पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतरीन हो सकता है।

Arun Jaitley Stadium T20 Records

कुल मैच13
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता4 मैच
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता9 मैच
पहली पारी का औसत स्कोर139
दूसरी पारी का औसत स्कोर133
सबसे बड़ा स्कोर212/3
सबसे छोटा स्कोर120/10

Arun Jaitley Stadium ODI Records

कुल मैच33
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता16 मैच
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता16 मैच
पहली पारी का औसत स्कोर239
दूसरी पारी का औसत स्कोर208
सबसे बड़ा स्कोर428/5
सबसे छोटा स्कोर90/10

Arun Jaitley Stadium Test Records

कुल मैच37
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता6 मैच
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता14 मैच
पहली पारी का औसत स्कोर340
दूसरी पारी का औसत स्कोर315
सबसे बड़ा स्कोर644/8
सबसे छोटा स्कोर75/10

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आज के महिला प्रीमियर लीग के अप मैच का पिच रिपोर्ट बिल्कुल आसान भाषा में बताया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। क्रिकेट से जुड़ी आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो आप हमें कमेंट अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment