Netherland Squad For T20 World cup 2024: आगामी टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। जिसमे भारतीय मूल के 3 खिलाड़ियों को भी टीम में शामिल किया गया है। वही दो खिलाड़ियों को मौका नहीं दिया गया है, जिसमें अनुभवी ऑलराउंडर रोएलोफ वेन डर मर्व और सीनियर बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन शामिल है। जबकि दोनों खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध थे। टी20 विश्व कप में नीदरलैंड की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज स्कॉर्ट एडवर्डस संभालते हुए नजर आएंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास में यह पहली बार है कि किसी सहयोगी टीम ने तीन विश्व कप संस्करणो में भाग लिया।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अब केवल दो सप्ताह का समय बचा हुआ है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट यूएस और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में खेला जायेगा। जिसके लिए अब तक करीबन 16 टीमों ने अपने स्क्वाड की घोषणा कर चुके थे। वही नीदरलैंड ने भी 13 मई को अपने स्क्वाड की घोषणा कर दी है। जबकि तीन भारतीयों खिलाड़ियों को भी मौका दिया गया है। वही दो प्लेयर्स को जगह नहीं मिली है, जिसमे अनुभवी ऑल राउंडर रोएलोफ वेन डर मर्व और सीनियर बल्लेबाज कॉलिन एकरमैन शामिल है।
सिलेक्टर्स ने उनकी जगह युवाओ पर भरोसा जताया है। ऐसे में डच चयनकर्ता ने बाए हाथ के स्पिनर टिम प्रिंगल और हार्ड- हिटिंग सलामी बल्लेबाज माइकल लेविट को टीम में जगह दी है। लेविट ने फरवरी में नेपाल में खेली गई त्रिकोणीय सीरीज में नामीबिया के खिलाफ 62 गेंदों पर 135 रनो की ताबरतोड़ खेली थी। जिसमे उन्होंने 11 चौके और 10 छक्के भी मरे थे। तभी से उनके बल्लेबाज़ी की चर्चाए काफी सुर्खियां बटोर रहे थे। और अंत में जाकर सेलेक्टर्स ने उन्हें अपने टीम में मौका भी दिया।
नीदरलैंड्स के कोच ने कहीं ये बात
नीदरलैंड्स के मुख्य कोच रियान कुक ने कहा कि हम एक अच्छी तरह से संतुलित टीम का चयन करने में सक्षम है। हमें विश्वास है कि हम अमेरिका और वेस्टइंडीज में हमारे सामने आने वाले विरोधियों के खिलाफ परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। सभी खिलाड़ी अच्छी तरह से ट्रेनिंग कर रहे हैं। हाल ही में हुई सीरीज में हमारी टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है।
नीदरलैंड का मैच कब और किससे
आगामी टी20 विश्व कप के ग्रुप में नीदरलैंड की टीम को ग्रुप -डी में शामिल किया गया है, इसके अलावा साउथ अफ्रीका, नेपाल, श्रीलंका, और बांग्लादेश की टीम शामिल है। नीदरलैंड की टीम अपना पहला मुकाबला 4 जून को नेपाल के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। वहीं दूसरा मुकाबला 8 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ, जबकि तीसरा मुकाबला 13 जून को बांग्लादेश और चौथा मुकाबला 17 जून को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी।
नीदरलैंड की टीम में इन तीन भारतीय खिलाड़ियों को मिला मौका
नीदरलैंड की15 सदस्य वाली डच टीम में 3 भारतीय मूल के खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है। जिसमें निदामानुरू, आर्यन दत्त और विक्रमजीत सिंह का नाम आता है। तेजा का जन्म 22 अगस्त 1994 को आंध्रप्रदेश के विजयबाड़ में हुआ था। उनका पूरा नाम अनिल तेजा निदामनुरू है। वे दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं। उन्होंने अपना वनडे डेब्यू मई 2002 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। अब तक वह 20 वनडे मैचों में 501 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी लगा चुके हैं। उनका सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर 111 रनो का है।
वही विक्रमजीत सिंह का जन्म 9 जनवरी 2003 को पंजाब के जालंधर में हुआ था। वह एक सिख परिवार से आते हैं, साल 1994 में सिख दंगों के दौरान उनके दादा नीदरलैंड चले गए थे। हालांकि विक्रमजीत सिंह भारत आता-जाता रहा। लेकिन जब विक्रमजीत सिंह 5 साल के हुए तो, वह एम्सटडर्म में शिफ्ट हो गए। इसके अलावा आर्यनदत्त आर्य का जन्म 12 में 2003 को हुआ था। आर्यन दत्त ऑफ स्पिन गेंदबाजी करते हैं। उनके फैमिली का पंजाब के होशियारपुर से खास कनेक्शन है। साल 1980 में आर्यन दत्त का परिवार नीदरलैंड जाकर बस गया था।
टी20 विश्व कप के लिए नीदरलैंड के 15 सदस्यों वाली टीम
स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान/विकेटकीपर), आर्यन दत्त, बास डी लीडे, डेनियल डोरम, फ्रेड क्लासेन, काइल क्लेन, लोगान वैन बीक, मैक्स ओडोड, माइकल लेविट, पॉल वैन मीकेरेन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, तेजा निदामानुरु, टिम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, वेस्ले बर्रेसी। ट्रेवल रिजर्व: काईल क्लेन
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तोआप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। साथी ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।