भारतीय मूल के खिलाड़ियों के आगे नहीं टिक पाई पाकिस्तान की टीम, जाने पूरा मामला

PAK vs USA T20 World Cup 2024 Super Over: टी20 विश्व कप 2024 के 12वें मुकाबले में पाकिस्तान और यूएसए टीम की टीम आमने-सामने हुई थी। जहाँ भारतीय मूल के बल्लेबाज़ और गेंदबाजों ने मिलकर पाकिस्तान के टीम कमर तोड़ दी है। जाने पूरा मामला..

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

जैसा कि हम लोग जानते हैं टी20 विश्व कप की शुरुआत हो चुकी है। जिसमें12वां मुकाबले में पाकिस्तान और यूएसए टीम की टीम आमने-सामने हुई थी। यह मुकाबला (भारतीय समय अनुसार) 7 जून गुरुवार रत 9 बजे से ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया था। जहाँ पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए, 160 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म 44 रन बनाकर पाकिस्तान के हाईएस्ट स्कोरर रहे तो, वहीं यूएसए टीम के कप्तान मोनांक पटेल ने कप्तानी पारी खेलकर अपने टीम को जित के करीब पहुंचने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। मोनंक पटेल ने यहाँ पूरा-पूरी 50 रनो की अर्धसतकिय पारी खेलकर पाकिस्तान के गेंदबाज़ो को काफी परेशान करते हुए नज़र आए।

जबकि भारतीय मूल के दो गेंदबाजों ने भी पाकिस्तान के बल्लेबाजों को परेशान करते हुए नजर आए। ऐसे में सौरभ नेत्रवालकर ने अपने स्पेल के पहले ओवरों में ही मोहम्म्मद रिज़वान को तो वहीं नास्तुष केंजिगे ने अपने स्पेल के दूसरे ओवरों में ही उस्मान खान को पवेलियन भेजा। इसके बा दशादाब खान आजम खान और इफ्तिखार अहमद भी इसी दो गेंदबाजों के शिकार हुए। और पाकिस्तान की टीम 159 रनों पर ही ध्वस्त हो गई। भले ही मैच ड्रा हुआ और बाद में जाकर सुपर ओवर खेला गया।

लेकिन इन तीन भारतीय मूल के खिलाड़ियों के आगे पाकिस्तान की टीम नहीं टिक पाई। तो ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा, कि भारतीय मूल के खिलाड़ियों आगे नहीं टिक पाई पाकिस्तान की टीम। इस मैच में मोनांक पटेल ने 50 रन बनाकर यूएसए टीम की ओर से हाईएस्ट स्कोर रहे तो वही सौरव नेत्रवालकर 3 विकेट और नास्तुष केंजिगे ने 2 विकेट लेकर झटके थे। तो आइये जानते हैं सुपर ओवर में क्या हुआ?

आपको बताते कि यूएसए की स्क्वाड में कुल 7 भारतीय खिलाड़ी शामिल है। जिसमें यूएसए टीम के कप्तान मोनांक पटेल जिसका जन्म गुजरात के आनंद शहर में हुआ था। मोनांक ने अंडर-19 लेवल पर गुजरात का प्रतिनिधित्व किया था। इसके अलावा सौरव नेत्रवालकर, नास्तुष केंजिगे, हरमनप्रीत सिंह, नीतीश कुमार, निसर्ग पटेल, मिलिंद कुमार को शामिल किया गया है। इसके आलावा पाकिस्तानी मूल के भी दो खिलाड़ी अली खान और शायन जहांगीर जगह मिली है।

सुपर ओवर में कुछ ऐसा हुआ

सुपर ओवर में यूएसए टीम की ओर से दो साल में बल्लेबाज के रूप में आए, तो वहीं गेंदबाज़ी के लिए पाकिस्तान के जाने पहचाने मोहम्मद आमिर ने इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के सामने कुल 18 खर्च किए। इसके बाद लक्ष्य करने पाकिस्तान के दो सलामी बल्लेबाज के रूप में इफ्तिखार अहमद और फखर ज़मान आए। तो वहीं गेंदबाजी के लिए भारतीय मूल के सौरभ नेत्रावलकर आए। जिन्होंने कुल 13 रन खर्च किए और एक विकेट भी झटके। वजह से यूएसए टीम इस मुकाबले को पांच रनों से जीतने में सफल रही। और इस मुकाबले का मैन ऑफ द मैच भारतीय मूल के अमेरिकन कैप्टन मोनांक पटेल को दिया गया।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए यूएसए की टीम:

मोनांक पटेल (कप्तान), एरोन जोनेस (उप-कप्तान), एंड्रीस गोस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेस्सी सिंह, मिलिंद कुमार, निसार्ग पटेल, नितीश कुमार, नोसतुश केनजिगे, सौरभ नेत्रवालकर, शेडली वैन शेलक्विक, स्टीवन टेलर, शायान जाहांगीर।

रिजर्व प्लेयर – गजानंद सिंह, जुआनोए ड्रेसाडाले, यासिर मोहम्मद।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान

Conclusion

हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें। क्रिकेट की खबरों को सबसे पहले जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप और टेलीग्राम ग्रुप में जुड़ सकते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment