Most wickets in IPL history: आईपीएल 2024 में 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। जिसमें पीयूष चावला ने एक विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।
आईपीएल 2024 के 51वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला गया था। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाईट राइडर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। जिस कारण मुंबई इंडियंस के लिए प्ले ऑफ की दरबाज़ा पूरी तरह बंद हो चुकी है। ऐसे में यह मुकाबला उनके एक गेंदबाज के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा है।
बता दे कि इस मुकाबले से पहले पीयूष चावला 183 विकेट लेकर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर था। वही पीयूष चावला ने इस मुकाबले में रिंकू सिंह के रूप में एक विकेट लेकर अपने आईपीएल करियर का 184 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ पीयूष चावला ने ड्वेन ब्रावो को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। और इस मामले में दूसरे पायदान पर अपना नाम अंकित कर लिया है। जबकि ड्वेन ब्रावो इस मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
इस मामले में युजवेंद्र चहल सबसे आगे
भारत के मुख्य स्पिनर युजवेंद्र चहल जो कि आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं। वे आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में नंबर वन के पायदान की कुर्सी बने पर हुए है। इसके अलावा युजवेंद्र चहल आईपीएल इतिहास के पहले गेंदबाज बन गए हैं। जिन्होंने 200 विकेट अपने नाम लिए है। इससे पहले यह कारनामा किसी भी खिलाड़ी ने नहीं किया था। ऐसे में चौथे और पांचवे पायदान पर रहने वाले खिलाड़ियों के लिस्ट, आइये जानते हैं।
टॉप- 5 में सुनील नारायण की भी हुई एंट्री
भारत के तेज गेंदबाज स्विंग किंग कहे जाने वाले भुवनेश्वर कुमार ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैचों में तीन विकेट चटकाकर अपने आईपीएल करियर का 178 विकेट पूरा कर लिए हैं। इस मैच के पहले भुवनेश्वर कुमार के नाम 175 विकेट दर्ज थे। जबकि अमित मिश्रा के नाम 174 विकेट दर्ज है इस मामले में भुवनेश्वर कुमार, अमित मिश्रा से आगे निकल गए है। ऐसे में भुवनेश्वर कुमार आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजयो की सूची में चौथे पायदान पर आ गए हैं।
इसके अलावा वेस्टइंडीज के राउंडर सुनील नारायण जो इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए हैं। वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पांचवें पायदान पर आ गए हैं। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैचों में दो विकेट लेकर आईपीएल इतिहास में 176 विकेट पुरे कर लिए है। इसी के साथ उन्होंने इस मामले में अमित मिश्रा को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड अमित मिश्रा के नाम था। उन्होंने आईपीएल इतिहास में 174 विकेट लेकर पांचवे पायदान था लेकिन अब घिसककर छठे पायदान पर आ गए हैं।
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट
- युजवेंद्र चहल – 200 विकेट
- पीयूष चावला – 184 विकेट
- ड्वेन ब्रावो – 183 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार – 178 विकेट
- सुनील नारायण – 176 विकेट
- अमित मिश्रा – 174 विकेट
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह अटकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।