RR Vs RCB Pitch Report In Hindi: आईपीएल 2024 का 19 वन मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच 6 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला राजस्थान के घरेलू मैदान सिंह स्टेडियम में होगा। इस मैदान पर आईपीएल 2024 में यह तीसरा मुकाबला खेला जाएगा, इस मैदान पर पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था। जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए, राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग के 84 रनों की शानदार पारी की बदौलत 185 रन बनाया था। जिसके जवाब में दिल्ली 173 रन ही बना पाई और राजस्थान ने उस मुकाबले में 12 रनों से जीत दर्ज किया था।
RR Vs RCB Match Preview
राजस्थान रॉयल्स का पिछला मुकाबला दिल्ली के खिलाफ खेला गया था। जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने रियान पराग के 84 रनों की बेहतरीन पारी की बदौलत 185 रन बनाया था। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मात्र 173 रन ही बना पाई, और राजस्थान ने उस मैच में 12 रन से जीत दर्ज किया था। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक आईपीएल 2024 में कुल 3 मुकाबले खेले हैं और सभी में जीत दर्ज करके 6 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद है।
आईपीएल 2024 में बेंगलुरु ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से मात्र एक मैच जीता है और तीन मैच हारे हैं। बेंगलुरु का पिछला मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ खेला गया था। जहां लखनऊ ने बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डि कॉक की 81 रनों की ताबड़तोड़ पारी के बदौलत 181 रनों का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और 19.4 ओवर में 153 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 28 रनों से जीत दर्ज किया था।
RR Vs RCB Pitch Report In Hindi
इस मैदान पर खेले गए पिछले मुकाबलाओं पर नजर डाले तो हम पिच से जुड़े बहुत सी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 150 रन का है। जबकि, दूसरी पारी का औसत स्कोर 138 रन का है। इस मैदान पर अब तक आईपीएल के 54 मैच खेले गए हैं। जिसमें से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 जबकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 34 मैच जीता है।
इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ बनाया था। जब हैदराबाद की टीम ने राजस्थान के 214 के लक्ष्य को आईपीएल 2023 में हासिल करते हुए 217 रन बना दिया था। जबकि, सबसे कम स्कोर राजस्थान में बेंगलुरु के खिलाफ बनाया था। जब राजस्थान ने बेंगलुरु के 175 रन के स्कोर का पीछा करते हुए महज 59 रन बना कर ऑल-आउट हो गई थी।
इस मैदान पर तेज गेंदबाज और स्पिनर्स दोनों को ही बहुत मदद मिलती है। पिछले आंकड़ों को देख तो आईपीएल इतिहास में इस मैदान पर गेंदबाजों ने कुल 532 विकेट लिए हैं। जिसमें से तेज गेंदबाजों ने 352 जबकि, स्पिन गेंदबाजों ने 180 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इस मैदान के स्कोरिंग पैटर्न को देख तो 100-149 रन का स्कोर 39 बार, 150-200 का स्कोर 61 बार और 200-250 का स्कोर तीन बार बना है।