Shivam Dube After Selection In T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अपने 15 सदस्यों का ऐलान कर दिया है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के मैच विनर शिवम दुबे का भी नाम शामिल है। इसमें खास बात यह है, कि टीम इंडिया के स्क्वाड में शिवम दुबे को चुने जाने के बाद आईपीएल में उनका बल्ला पूरी तरह फ्लौप दिख रहे है।
वे लगातार दो मैचों में दूसरी बार स्पिनर्स का शिकार हो चुके है। जबकि शिवम दुबे को स्पिनर्स के खिलाफ ताबर-तोड़ बल्ले बाजी के नाम से जाने जाते हैं। ऐसे में क्या शिवम दुबे का टी20 वर्ल्ड कप से कट सकता है पत्ता, आईए जानते हैं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शिवम दुबे का चयन किया गया है। शिवम दुबे बतौर ऑल राउंडर अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे है। आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए,अपने बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित करने का काम किया है।
हालांकि टी20 वर्ल्ड कप में चयन होने के बाद उनका बल्ला पूरी तरह खामोश दिख रहा है। बता दे कि आईपीएल 2024 के 17 वें सीजन का 53वां मुकाबला रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए थे, जिसमे शिवम दुबे को राहुल चहल ने अपना शिकार बनाया। वह गोल्डन डक आउट का शिकार हुए। इससे पहले एक मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए 49वें में भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्हें हरप्रीत बराड़ ने अपना शिकार बनाया।
स्पिनर्स के खिलाफ लगातार दो बार आउट हुए दुबे
विश्व कप के स्क्वाड में चुने जाने के बाद लगातार दो बार 30 वर्षीय बल्लेबाज गोल्डन डक का शिकार हुए। उन्होंने आईपीएल 2024 में अब तक 10 मुकाबले खेले हैं इनमें उन्होंने 171.27 के स्ट्राइक रन रेट से 350 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी आए है। टी20 विश्व कप से पहले वें जिस तरह से स्पिनर के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते दिख रहे थे। वह काफी लाजवाब थे।
हालांकि पिछले दो मैचों से स्पिनर्स के खिलाफ काफी नरभस दिखे है। जो की टीम इंडिया के लिए काफी बुरी खबर है। उनके बल्ले से रन निकलना तो दूर की बात, वह विकेट पर रुकने के लिए भी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में उनका फॉर्म में वापसी करना काफी अहम होगा। नहीं तो टीम से बाहर होने का रास्ता साफ हो सकता है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल्स हुए दुबे
लगातार 2 मैच में दो बार गोल्डन डक का शिकार बनने वाले शिवम दुबे सोशल मीडिया पर ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं। शिवम दुबे को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर कई तरह के मिम्स बनाए जा रहे हैं। जो की काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं। बता दे की शिवम दुबे ने साल 2019 में भारत की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था।
भारत के लिए शिवम दुबे अब तक कुल 21 मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने 145 के स्ट्राइक रन रेट से 276 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 63 का रहा है, जो कि अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे टी20 सीरीज में बनाए थे। जिसमें चार छक्के और पांच चौके भी शामिल है।
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सुझाव या सवाल के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।