T20 World Cup 2024 News: साल 2024 के जून महीने में टी20 विश्व कप 2024 खेला जाएगा। इस विश्व कप से पहले भारतीय टीम ने अपने सभी टी20 इंटरनेशनल मैच खेल लिए है। अब भारतीय टीम के खिलाड़ियों के पास विश्व कप की तैयारी के लिए सिर्फ आईपीएल 2024 बचा है। टी20 विश्व कप से पहले भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में आखिरी T20 सीरीज अफगानिस्तान के खिलाफ खेला है। जिसमें उन्होंने 3-0 से शानदार जीत दर्ज की है।
भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के बयान
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अफगानिस्तान से सीरीज के बाद कहा कि टी20 विश्व कप के लिए उनके पास कई सारे विकल्प मौजूद हैं। अफगानिस्तान और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया था। क्योंकि टीम के कुछ सीनियर और नियमित खिलाड़ी या तो आराम कर रहे थे। या फिर चोट के चलते बाहर थे। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में मौके का फायदा उठाते हुए युवा और टीम के अनियमित खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर खुद को इस साल होने वाले विश्व कप के लिए दावेदारी पेश किया।
ज्यादा विकल्प होने से एक खतरा यह भी बढ़ गया है कि, टी20 विश्व कप में किसी भी खिलाड़ी का पत्ता कट सकता है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा टी20 जीतने के बाद भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा “वनडे विश्व कप के बाद अलग-अलग खिलाड़ियों खेले, जिसके कई कारण रहे, लेकिन इससे यह अच्छा हुआ कि हमारे पास कई सारे विकल्प हैं”। द्रविड़ ने आगे कहा कि, हमें कुछ पहलुओं पर काम करना होगा और इस पर सोच रहे हैं। एक टीम के रूप में हमें इतने मैच नहीं खेलने हैं। आईपीएल है जिसमें इन खिलाड़ियों पर नज़रें होगी।
विकेटकीपिंग के लिए मौजूद है कई विकल्प
इसके अलावा भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपिंग के विकल्पों के बारे में कहा “हमारे पास कई ऑप्शन है “संजू, किशन और ऋषभ और सभी है। अब देखना होगा कि, अगले कुछ महीने में क्या कंडीशन होती है। और उसी के हिसाब से फैसला लिया जाएगा।
शिवम दुबे के प्रदर्शन से प्रभावित हुए राहुल द्रविड़
भारतीय टीम के हेड कोच ने शिवम दुबे को लेकर बात करते हुए कहा वह काफी लंबे वक्त बाद टीम में लौटा हैं और पहले से काफी अच्छा खिलाड़ी बनकर आया। उसमें टैलेंट हमेशा से ही था। मैं उसके परफॉर्मेंस से बहुत खुश हूं। इससे उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ेगा की वापसी के साथ आप “प्लेयर ऑफ द सीरीज” बने हैं।
विश्व कप को लेकर कप्तान रोहित का बयान
कप्तान रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास के सबसे रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई है। हिटमैन ने चिन्नास्वामी के मैदान पर बल्ले से जमकर धमाल मचायाहै। तूफानी शतकीय पारी खेलने के बाद रोहित ने अपनी चतुर कप्तानी से टीम इंडिया की जीत की कहानी लिखी है। मैच में अपने शानदार प्रदर्शन से महफिल लूटने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप के टीम सिलेक्शन को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है।
टी20 विश्व कप की टीम सिलेक्शन पर क्या बोले कप्तान रोहित?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 विश्व कप 2024 के टीम सिलेक्शन को लेकर जिओ सिनेमा से बातचीत करते हुए कहा “हमने अभी 15 खिलाड़ियों का स्क्वाड फाइनल नहीं किया है। लेकिन हमारे दिमाग में 8 से 10 प्लेयर्स का नाम है। ऐसे में हम कंडीशंस के हिसाब से अपना कॉन्बिनेशन बनाएंगे। वेस्टइंडीज में कंडीशंस धीमी रहती है। ऐसे में हमको उसी के हिसाब से टीम चुननी होगी”।
बातचीत में आगे रोहित ने यह कहा?
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टीम सिलेक्शन को लेकर कहा कि वह हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं। उन्होंने कहा आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं। कप्तान रहते हुए यह चीज मैंने सीखी है। आप 15 खिलाड़ियों को खुश रख सकते हैं। इसके बाद सिर्फ 11 खिलाड़ी ही खुश हो पाते हैं। बेंच पर बैठे चार खिलाड़ी भी पूछते हैं कि, वह क्यों नहीं खेल रहे। मैंने यह सीखा है कि, आप हर किसी को खुश नहीं रख सकते हैं। और आपका फोकस हमेशा टीम गोल पर होना चाहिए।