Top 5 Player In RCB Vs KKR: ये पांच खिलाड़ी बनाएंगे मैच को रोमांचक, होगी छक्कों की बरसात

Top 5 Player In RCB Vs KKR: आईपीएल का 10वां मुकाबला फैंस के लिए किसी हॉरर मूवी से काम नहीं होने वाला है। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम भिड़ने वाली है। बैटिंग फ्रेंडली इस पिच पर फैंस को छक्कों की बारिश देखने को मिल सकती है। जिस तरह से पिछले मुकाबले में विराट कोहली ने बल्लेबाजी की थी। उनको देखते हुए, आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

इसके अलावा इस सीजन मेंजवान टीम का पलड़ा भारी रहा है और अब तक हुए सभी 9 मैच घरेलू टीम ने जीते हैं। इस मैच में जिन पांच खिलाड़ियों पर सबकी नजर होगी और जो इस मैच को रोमांचक बना सकते है। चलिए उन खिलाड़ियों के बारे जानते है।

विराट कोहली (Virat Kohli): T20 वर्ल्ड कप के ऑडिशन के बीच विराट कोहली ने पिछले मुकाबले में दिखा दिया कि वह इस मौके को आसानी से जाने नहीं देंगे। कोहली ने पंजाब के खिलाफ मैच में 49 गेंद पर 77 रनों की जबरदस्त पारी खेली थी। इस मैच में कोहली से ऐसी ही पारी की उम्मीद रहने वाली है।

फिल सॉल्ट (Phil Salt): कोलकाता की तरफ से पिछले मुकाबले में डेब्यू करने वाले फिल साल्ट ने 40 गेंद में 54 रन की शानदार पारी खेल कर अपना धमाकेदार डेब्यू किया था। इस मुकाबले में यदि कोलकाता को जीत हासिल करनी है तो साल्ट को अच्छी शुरुआत दिलानी होगी।

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc): कोलकाता ने जिस उम्मीद से मिचेल स्टार्क को आईपीएल नीलामी में सबसे महंगा कीमत पर खरीदा था, पहले मुकाबले में स्टार्क ने निराश किया है। स्टार्क ने 4 ओवर में 53 रन लुटाए थे और एक भी विकेट नहीं लिए थे। ऐसे में स्टार्क आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में अपनी उपयोगिता साबित करने उतरेंगे।

आंद्रे रसेल (Andre Russell): पिछले कुछ सालों से आईपीएल में आंध्र रसेल का बल्ला खामोश था। लेकिन गंभीर के टीम के साथ जुड़ने से रसेल का फॉर्म भी वापस आ गया है। पिछले मुकाबले में यदि केकेआर जीत दर्ज कर पाई, तो इसके पीछे सबसे बड़ी वजह रसेल थे। आंध्र रसेल ने पिछले मुकाबले में 25 गेंद खेल कर 3 चौके और 7 छक्के की मदद से नाबाद 64 रनो की बेहतरीन पारी खेली थी।

अनुज रावत (Anuj Rawat): आईपीएल के इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को एक नया और युवा सितारा मिला है। जो इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ट्रॉफी जीतने का सपना पूरा करने में मदद कर सकता है। अनुज रावत ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में 25 गेंद खेलकर 48 रन बनाए थे। यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भले ही हार गई हो, लेकिन अनुज के रूप में इस टीम को एक मैच विनिंग खिलाड़ी मिल गया, जो आने वाले कई मैच में टीम को जीत दिलाने में मदद करेंगे।

आज के मैच के लिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB की संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदाप, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

KKR की संभावित प्लेइंग 11: फिल साल्ट, सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयसस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रमनदीप सिंह, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, सुयष शर्मा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment