आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन किसने बनाया है?

IPL 2024 का 65 मैच समाप्त हो चुका है। अब तक ऑरेंज कैप की रेस में किंग कोहली सबसे आगे है।

चेज मास्टर विराट कोहली ने आईपीएल 2024 के 13 मैचों में सबसे ज्यादा 661 रन बनाए है।

दूसरे नंबर पर CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने 13 मैचों में 583 रन बनाए है।

ट्रेविस हेड ने 11 मैचों में 53.30 की औसत से 533 रन बनाए है।

युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन ने GT के लिए 12 मैचों में 527 रन बनाए है।

RR के कप्तान संजू सैमसन ने 12 मैचों में 486 रन बनाए है।

Swipe Up To Read More Stories

Arrow