CSK और RCB दोनों आईपीएल प्लेऑफ के लिए कर सकते हैं क्वालीफाई?

अगर दोनों टीमों को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो कई अन्य नतीजे को उनके पक्ष में जाना होगा।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को चेन्नई सुपर किंग्स को हराना  चाहिए, लेकिन बड़े अंतर से नहीं।

और SRH को अपने बचे दोनों मैच हारने पड़ेगे और वह 14 पॉइंट पर ही रहने चाहिए।

गुजरात (GT) सोमवार को अहमदाबाद में कोलकाता से हार जाए और सनराइजर्स (SRH) को हरा दे।

दिल्ली (DC) को अपने अगले मुकाबले में लखनऊ (LSG) को हराना होगा।

लखनऊ (LSG) मुंबई से हार जाए या लखनऊ की टीम मुंबई को बहुत बड़े अंतर से हरा दे।

यदि सभी परिणाम बताए गए अनुसार होते हैं, तो लगभग 4 या 5 टीमें 14 अंकों पर बराबरी पर होंगी।

Swipe Up To Read More Stories

Arrow