18 मई को जमकर रन बनाते है किंग कोहली

बता दे कि, विराट कोहली का बल्ला 18 मई को जमकर बोलता है।

कोहली इस दिन आईपीएल में कुल दो शतक लगा चुके हैं।

विराट कोहली ने 18 मई, 2013 आईपीएल सीजन के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 29 गेंद में 59* रनों की पारी खेली थी।

18 मई, 2016 को आरसीबी ने कोहली की 113 रनों की दम पर पंजाब के खिलाफ 82 रनों से शानदार जीत हासिल की थी।

18 मई, 2023 को विराट कोहली ने हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंद में 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी।

इसी आंकड़ों को देखा जाए, तो विराट कोहली आज के मैच में भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

चूंकि, सीजन उनका फॉर्म भी शानदार चल रहा है, जिससे वह आज एक बड़ी पारी खेल सकते हैं।

Swipe UP To Read More Stories

Arrow