Who is Sanju Samsung or Rishabh Pant? Strong contender for playing 11 in World Cup: आईसीसी टी20 विश्व कप का आगाज 2 जून से यूएस और वेस्टइंडीज में होने वाला है। अब देखना यह होगा की, कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ टी20 वर्ल्ड कप के प्लेइंग इलेवन में किससे देखना चाहेंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के मन में ये सवाल चिंता सबब बना हुआ है कि टी20 वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार कौन है आइये हम आपको दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजजो के आईपीएल प्रदर्शन और इंटरनेशनल आंकड़े को देखते हुए बताते हैं कि T20 वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार कौन है?
कार एक्सीडेंट के कारण लंबे समय से भारतीय टीम से दूर रहने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल 2024 से वापसी की है टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय स्क्वाड में बतौर विकेटकीपर ऋषभ पंत और संजू सैमसंग को भी शामिल किया गया है। अब देखना यह होगा कि प्लेइंग 11 के लिए रोहित शर्मा की पहली पसंद कौन होगा। इसका फैसला आप काफी मुश्किल है, ऐसे में महेंद्र सिंह धोनी के बाद ऋषभ पंत ही टीम इंडिया के फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस रहे है।
लेकिन कार एक्सीडेंट के चलते उन्होंने टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेल है। ऐसे में उन्हें रिप्लेस करने के लिए एक विकेटकीपर बल्लेबाज तैयार है। यह ‘चमत्कार’ 5 साल में पहली बार हुआ कि कोई विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत पर भारी पड़ रहा है। बात हो रही है संजू सैमसंग की, जो आईपीएल में अपनी बल्लेबाज़ी से सभी के ध्यान को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया है।
संजू सैमसंग ने ठोकी मजबूत दावेदारी
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान विकेटकीपर बल्लेताबर बाज संजू सैमसंग का बल्ला इस सीजन संजू सैमसंग के बल्ले से लगातार रन निकल रहे है। उनकी कंसिस्टेंट जो वह साफ-साफ दिख रही है। संजू सेमसन ने इस सीजन 11 मैचों 67.28 और 163.54 की 471 रन बनाए हैं। जिसमें उन्होंने 23 छक्के और 44 चौके भी मारे है। सैमसंग ने इस दौरान 5 बार 50+ स्कोर बना चुके हैं। खास बात यह है कि, उनके आईपीएल करियर का अभी तक का सबसे अच्छा औसत और स्ट्राइक रन रेट भी। ऐसे में संजू सैमसंग की यह फॉर्म उन्हें फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस का प्रबल दावेदार बन रहा है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ फंसे हुए मैच को संजू सैमसंग ने अंत तक रहकर मैच को फिनिश किया इसके आलावा दिल्ही कैपिटल्स के संजू ने जिस तरह से ताबरतोड़ बल्लेबाज़ी कर रहा था। ऐसा लग रहा था कि ये मैच को भी संजू कैपिटल्स के मुँह से छीन लेगा। हालांकि सैमसंग ने इस मैच को जित नहीं पाई।
लेकिन इस मैच में उन्होंने 46 गेंदे पर 86 रनों की दमदार पारी खेलाकर अपनी टीम को जीत के देहलीज पर दी थी। और इस मैच में उनके विवादित आउट होने को भी जिम्मेदार माना जा सकता है। लेकिन इस हार के बावजूद सैमसंग ने दिखाया है कि वह फिलहाल कितना तैयार दिखते है। उनके के पक्ष ( खेमे ) में जो बात जाती है उसका जिक्र पूर्व आस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन ने भी एक चर्चा के दौरान कहा, कि इस वक्त संजू का गेम स्पिनर और पेस के खिलाफ सम्मान रुप से बेहतरीन है।और वह जानते हैं की इनिंग को कैसे टाइम किया जाता है, यानी कैसे रफ्तार दी जाती है।
ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी
कार एक्सीडेंट की वजह से 15 महीने मैदान सी दूर रहने वाले ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से ही वापसी की है। शुरुआती में वह स्ट्रगल करते हुए नजर आए लेकिन जल्द ही अपने लय में दिखे। उन्होंने 12 मैचों में 41.30 की औसत और 156 की स्ट्राइक रन रेट से कुल 413 रन बनाए है। इस दौरान ऋषभ पंत ने 3 बार 50 + रन भी बन चुके हैं। ऐसे में ऋषभ पंत भी फर्स्ट विकेटकीपर चॉइस की रेस में पीछे नहीं है लेकिन टीम में सबसे पहला मौका किसे मिलेगी ये देखने वाली बात होगी।
आईपीएल प्रदर्शन के आधार पर देखे तो ऋषभ पंत का संजू सेमसन पर पलड़ा भारी होते नहीं दिखाई पड़ता है। लेकिन ऋषभ पंत को टी20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग इलेवन में पहले जगह दी जा सकती है। पहली वजह ऋषभ पंत लो मिडिल आर्डर में आकर फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं। वह दूसरी सबसे बड़ी वजह उनके बाएं हाथ का बल्लेबाज होना। तीसरी वजह वेस्टइंडीज की धीमी पिच पर बल्लेबजों को टाइमिंग से ज्यादा ताकत से खेलने पड़ेंगे।
ऋषभ पंत की सबसे बड़ी कमजोरी
आईपीएल के मौजूदा सीजन में ऋषभ पंत स्पिन के खिलाफ संघर्ष करते नजर आ रहे हैं। हालांकि उनका प्रदर्शन पेस बॉलर्स के खिलाफ काफी अच्छा रहा है। अगर बात आईपीएल 2024 की करें तो अभी तक ऋषभ पंत स्पिन के खिलाफ 5 बार आउट हो चुके हैं। पंत ने आईपीएल 2024 में स्पिन के खिलाफ अब तक केवल 131 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर पेसर्स के खिलाफ 282 रन बनाने में कामयाब रहे है।
पंत का आईपीएल 2024 में 115 का स्ट्राइक रेट होना ऋषभ पंत को टीम के प्लेइंग 11 में होना काफी मुश्किलें बढ़ा देते है। पंत का स्पिन के खिलाफ स्ट्राइक रन रेट के कारण आने वाले विश्व कप में भारतीय टीम के लिए एक चिंता का सबक बना हुआ है। इसके अलावा उनको एक बाउंड्री लगाने के लिए 9 गंदे लगती है जो की उनके 35 प्रतिशत डॉट बॉल खेलने के चान्सेस को बढ़ा देता हैं।
दोनों खिलाड़ियों की इंटरनेशनल T20 करियर पर एक नजर
संजू सैमसंग की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 25 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इस मैच में 8.70 की औसत और 133.09 की स्ट्राइक रन रेट के साथ 374 रन बनाए हैं। जिसमेएक शतक निकला है संजू ने विकेटकीपर के रूप में 11 मैचों में 10 शिकार किए है जिसमें दो स्टंपिंग भी है बता दे कि संजू ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जिम्बाम्वे के खिलाफ साल 2015 खेला था।
ऋषभ पंत की बात की जाए तो उन्होंने 66 इंटरनेशनल T20 मैच खेले हैं। इन मैच में 22.43 की औसत और 126.54 के स्ट्राइक रन रेट के साथ 780 रन बनाए हैं। इस दौरान पंत ने 65 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 3 अर्धशतक भी लगाए हैं। ऋषभ पंत ने T20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 36 बार बल्लेबाजों को स्वीकार बनाए हैं। जिसमें 9 स्टांप भी शामिल है ऋषभ पंत ने अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2017 में खेला था।
विकेटकीपर चुना इतना आसान नहीं
कप्तान रोहित शर्मा समेत कम से कम 7-8 खिलाड़ियों में लगभग तय है। अगर इन दोनों के चयन के लिए आईपीएल का प्रदर्शन देखा जाए तो फैसला संजू सैमसंग की ओर मुड़ जाती है। वही इंटरनेशनल T20 प्रदर्शन की बात की जाए तो यह फैसला ऋषभ पंत के खेमे में चली जाती है।
ऐसे में इन दोनों ही खिलाड़ियों ने आईपीएल 2024 में दमदार प्रदर्शन किया है। अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से किस खिलाड़ी को T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी। यह फैसला कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ ही सबसे बेहतर कर सकते है।