When Will RCB Win IPL Trophy: आरसीबी की टीम के पास बहुत अच्छे खिलाड़ी तो हैं। लेकिन आज तक वें कभी भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाई है। लेकिन अब आरसीबी के फैंस के लिए एक बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जिससे कि विराट के साथ-साथ अब उनके फैंस को भी उम्मीद है कि, इस बार तो आईपीएल का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का ही होने वाला है।
एक ऐसा खिलाड़ी है जो चार टीम को चैंपियन बन चुका है और एक टीम को फाइनल तक पहुंचा है। हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं। वह खेलने नहीं बल्कि कैसे खेलना है। यह बताने के लिए टीम में आए हैं। दरअसल, विराट ने आरसीबी के लिए नए हेड कोच एंडी फ्लॉवर को बुलाया है। जो 2024 में इस टीम को जीतने का काम करने वाले हैं। क्योंकि यह कोच अभी तक चार टीम को चैंपियन बन चुका है। तो अब आरसीबी को भी उम्मीद है कि, शायद इस बार वह भी आईपीएल का खिताब अपने नाम कर सकते हैं।
कौन है RCB का नया कोच एंडी फ्लावर
आरसीबी के नए हेड कोच एचडी फ्लावर की बात की जाए। तो यह जान लेते हैं कि, उन्होंने किन चार टीमों को चैंपियन बनाया है। उन्होंने ILT लीग में गल्फ जॉइंट्स को चैंपियन बनाया है। यह लीग भी आईपीएल की तरह ही टी20 लीग है। पाकिस्तान सुपर लीग में मुल्तान सुल्तान को भी खिताब जिताया है। इसके अलावा द हंड्रेड लीग में ट्रेंट रॉकेट को खिताब जिताया है और अबू धाबी t10 लीग में दिल्ली बुल्स को भी विनर बनाया है।
एंडी फ्लॉवर ने CPL T20 लीग में लूसिया किंग्स को फाइनल का टिकट दिलाया है। यह वेस्टइंडीज की टी20 लीग है। जो आईपीएल की तरह ही है। एंडी फ्लॉवर इतने सारे कारनामे कर चुके हैं। इसलिए अब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हेड कोच बनाया गया है। आरसीबी को भी अब यह उम्मीद है कि, इस कोच की मदद से वह 2024 में आईपीएल खिताब पर कब्जा कर सकते हैं। अब देखना यह है कि, क्या 2024 में आरसीबी और विराट कोहली तथा उनके फैंस का खिताब जीतने का सपना पूरा हो पता है या नहीं।