IPL 2024 RCB Team Players List: इस साल आईपीएल ट्रॉफी जीतने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम तैयार, यहाँ देखे पूरी टीम लिस्ट

IPL 2024 RCB Team Players List: आईपीएल 2024 के लिए मिनी एक्शन 19 दिसंबर को दुबई में समाप्त हो चुका है। यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब नीलामी किसी अन्य देश में आयोजित किया गया। इस नीलामी में टोटल 333 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। जिसमें से 72 खिलाड़ी को सभी टीमों ने खरीदा है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

IPL 2024 RCB Team Players List

आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है। इस बार की नीलामी में 332 खिलाड़ियों की किस्मत दाव पर थी। जिसमें से सिर्फ 77 खिलाड़ी ही बीके। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने आईपीएल 2024 के लिए सिर्फ 6 खिलाड़ियों को खरीदा है। क्योंकि उनके टीम में 6 स्टॉल ही खाली थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम फाफ डुप्लेसिस की कप्तानी के अंतर्गत आईपीएल 2024 में मैदान पर उतरेगी।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आईपीएल 2024 का खिताब जीतने के लिए अपने पूरी दम के साथ एक बार फिर जोर लगा रही है। टीम ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्कोर को डिफेंड करने के लिए ऑक्शन में सिर्फ गेंदबाज ही खरीदे हैं। टीम ने 6 खिलाड़ी खरीदे और सभी के सभी गेंदबाज (कुछ ऑलराउंडर) शामिल है।

अलजारी जोसेफ के लिए बेंगलुरु ने 11.5 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। वहीं रिंकू सिंह से लगातार पांच छक्के खाने वाले यश दयाल को आरसीबी ने 5 करोड़ रुपए में खरीदा है। टीम ने लौकी फॉग्यूशन को एक्सीलरेटेड ऑप्शन में खरीदा जो की एक सकारात्मक चीज है। वही टॉम करन और स्वप्निल सिंह के रूप में दो ऑलराउंडर खरीदे हैं।

आरसीबी के पास वानिंदु हसरंगा का कोई रिप्लेसमेंट नहीं है। और टीम के पास अच्छे स्पिनर्स की कमी है। युजवेंद्र चहल पहले ही टीम से जा चुके हैं। इसके अलावा हर्षल पटेल के जाने से डेथ ओवर गेंदबाज की कमी खल रही है। सिर्फ चार विदेशी खेल सकते हैं। और फॉर्म डुफ्लेसिस, मैक्सवेल का खेलना तय है।

आरसीबी ने 17.5 करोड़ रुपए में कैमरान ग्रीन को खरीदा है। जो की ऑलराउंडर की भूमिका अच्छे से निभाते आएंगे। ऐसे में प्लेइंग इलेवन में एक विदेशी खिलाड़ी के स्टॉल के लिए अलजर्री, रिस्क टॉप, फ़र्गसन और टॉम करण के बीच जगह बनाने के लिए लड़ाई होगी। हालांकि, यह सभी चिन्नास्वामी में किसी स्कोर को डिपेंड कर पाएंगे या नहीं इस पर अभी भी सवालों का निशाना है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

फाफ डुप्लेसिसबल्लेबाज7 करोड़
विराट कोहलीबल्लेबाज15 करोड़
रजत पाटीदारबल्लेबाज20 लाख
ग्लेन मैक्सवेलऑलराउंडर11 करोड़
अनुज रावतबल्लेबाज3.4 करोड़
दिनेश कार्तिकविकेटकीपर बल्लेबाज5.5 करोड़
सुयश प्रभुदेसाईबल्लेबाज30 लाख
विल जैक्सबल्लेबाज3.2 करोड़
महिपाल लोमरोरबल्लेबाज95 लाख
कर्ण शर्मागेंदबाज50 लाख
मनोज भंदागेऑलराउंडर20 लाख
वी विजयकुमारगेंदबाज20 लाख
आकाशदीपगेंदबाज20 लाख
मोहम्मद सिराजगेंदबाज7 करोड़
रीस टॉप्लीगेंदबाज1.9 करोड़
हिमांशु शर्मागेंदबाज20 लाख
राजन कुमारगेंदबाज20 लाख

आईपीएल नीलामी में बेंगलुरु द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों की लिस्ट

नीलामी में खरीदे गए खिलाड़ीदेश और भूमिकामूल्य (भारतीय रुपये में)
अल्जारी जोसेफवेस्टइंडीज (बॉलर)11 करोड़ 50 लाख
यश दयालभारत (बॉलर)5 करोड़
टॉम करनइंग्लैंड (बॉलर)1 करोड़ 50 लाख
लॉकी फर्ग्यूसनन्यूजीलैंड (बॉलर)2 करोड़
स्वपनिल सिंहभारत (ऑलराउंडर)20 लाख
सौरव चौहानभारत (बल्लेबाज)20 लाख

भूमिका के हिसाब से बेंगलुरु की पूरी टीम

  • सलामी बल्लेबाज: फाफ डुप्लेसिस, विराट कोहली, विल जैक्स
  • मध्य क्रम बल्लेबाज: रजत पाटीदार, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अनुज रावत (विकेटकीपर)
  • ऑलराउंडर: कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, मनोज भंडेगे, टॉम कुरेन, स्वप्निल सिंह
  • तेज गेंदबाज: आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, विशाक विजयकुमार, राजन कुमार, अल्जारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल।
  • स्पिन गेंदबाज : कर्ण शर्मा, मयंक डागर, हिमांशु शर्मा, सौरव चौहान

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग इलेवन

फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक, मयंक डागर, महिपाल लोमरोर, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज/अनुज रावत (इम्पैक्ट सब), व्यशक विजय कुमार।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment