2024 में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल हुआ जारी, यहां जाने भारत-पाकिस्तान का हाई-वोल्टेज मुकाबला कब और कहां ….

Schedule of T20 World Cup To Be Held In 2024 Released: क्रिकेट दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले खेलों में से एक है, 2024 में होने वाली टी20 वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर क्रिकेट प्रेमी काफी उत्साहित हो रहे थे। बता दे, की इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेगी चलिए इस टूर्नामेंट के शेड्यूल ,भाग लेने वाली टीमों की लिस्ट ,ग्रुप और वेन्यू सहित पूरी डिटेल्स जानते हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

T20 World Cup 2024 Schedule

इंटरनेशनल काउंसिल क्रिकेट (ICC) ने 9 वे पुरुष T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की घोषणा कर दी है, जिसकी शुरुआत 1जून 2024 से होगी। इस टूर्नामेंट में दुनिया के टॉप 20 टीमें हिस्सा लेगी, जिसमें 4 ग्रुप होंगे और प्रत्येक ग्रुप में 5-5 टीमें होंगे। जिसमें कुल मिलाकर 55 मैच खेले जाएंगे, ICC T20 WORLD CUP 2024 की मेजबानी यूएसए और वेस्टइंडीज संयुक्त रूप से करेंगे बता दे। की 26 जून को सेमीफाइनल1 गुयाना में खेला जाएगा ,तथा 27 जून को सेमीफाइनल 2 त्रिनीदादा में खेला जाएगा, और फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में होगा।

यह इतिहास में पहली बार होगा, जब संयुक्त राज्य अमेरिका किसी प्रमुख क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। आईसीसी (ICC) ने हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका में उन स्थानों को अंकित किया गया है, जहां टी20 वर्ल्ड कप के मैच पूरी सुविधाओं के साथ खेले जा सकते हैं।

भारत-पाकिस्तान हाई-वोल्टेज मुकाबला

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा T20 वर्ल्ड कप का शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें भारत-पाकिस्तान के अलावा और भी तीन टीमों को ग्रुप -A में शामिल किया गया है। बता दे, कि भारतीय टीम ग्रुप स्टेज का अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को न्यूयॉर्क में खेलेगी ,जबकि भारतीय टीम ग्रुप -स्टेज का दूसरा मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 9 जून को न्यूयॉर्क में खेलेगी।

IND Vs PAK ICC T20 World Cup Head To Head Records

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमों के बीच सात मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें छह मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। जबकि एक मुकाबला पाकिस्तान टीम ने जीता है, वही ODI वर्ल्ड कप की बात करें, तो पाकिस्तानी टीम ने एक बार भी भारतीय टीम से नहीं जीत पाई है।

T20 विश्व कप 2024 में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों की लिस्ट

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  • पाकिस्तान
  • दक्षिण अफ्रीका
  • न्यूजीलैंड
  • इंग्लैंड
  • वेस्टइंडीज
  • श्रीलंका
  • अफगानिस्तान
  • बांग्लादेश
  • नीदरलैंड
  • आयरलैंड
  • कनाडा
  • नेपाल
  • स्कॉटलैंड
  • पापुआ न्यू गिनी
  • ओमान
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • नामीबिया
  • युगांडा

ग्रुप-A

क्रम संख्याटीम
1भारत
2पाकिस्तान
3आयरलैंड
4कनाडा
5यूएसए

ग्रुप-B

क्रम संख्याटीम
1इंग्लैंड
2ऑस्ट्रेलिया
3नामीबिया
4स्कॉटलैंड
5ओमा

ग्रुप-C

क्रम संख्याटीम
1न्यूजीलैंड
2वेस्टइंडीज
3अफगानिस्तान
4युगांडा
5पापुआ न्यू गिनी

ग्रुप-D

क्रम संख्याटीम
1दक्षिण अफ्रीका
2श्रीलंका
3बांग्लादेश
4नीदरलैंड
5नेपाल

1 जून से लेकर 29 जून तक होने वाले मैच शेड्यूल तारीख और वेन्यू सहित

तारीख मैचवेन्यू 
1 जून 2024यूएसए बनाम कनाडाडलास
2 जून 2024वेस्ट इंडीज़ बनाम पापुआ न्यू गिनीगुयाना
2 जून 2024नामीबिया बनाम ओमानबारबाडोस
3 जून 2024श्रीलंका बनाम दक्षिण अफ्रीकान्यूयॉर्क
3 जून 2024अफगानिस्तान बनाम युगांडागुयाना
4 जून 2024इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंडबारबाडोस
4 जून 2024नीदरलैंड बनाम नेपालडलास
5 जून 2024भारत बनाम आयरलैंडन्यूयॉर्क
5 जून 2024पापुआ न्यू गिनी बनाम युगांडागुयाना
5 जून 2024ऑस्ट्रेलिया बनाम ओमानबारबाडोस
6 जून 2024यूएसए बनाम पाकिस्तानडलास
6 जून 2024नामीबिया बनाम स्कॉटलैंडबारबाडोस
7 जून 2024कनाडा बनाम आयरलैंडन्यूयॉर्क
7 जून 2024न्यूजीलैंड बनाम अफगानिस्तानगुयाना
7 जून 2024श्रीलंका बनाम बांग्लादेशडलास
8 जून 2024नीदरलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीकान्यूयॉर्क
8 जून 2024ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंडबारबाडोस
8 जून 2024वेस्ट इंडीज़ बनाम युगांडागुयाना
9 जून 2024भारत बनाम पाकिस्तानन्यूयॉर्क
9 जून 2024ओमान बनाम स्कॉटलैंडएंटीगुआ
10 जून 2024दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेशन्यूयॉर्क
11 जून 2024पाकिस्तान बनाम कनाडान्यूयॉर्क
11 जून 2024श्रीलंका बनाम नेपालफ्लोरिडा
11 जून 2024ऑस्ट्रेलिया बनाम नामीबियाएंटीगुआ
12 जून 2024यूएसए बनाम भारतन्यूयॉर्क
12 जून 2024वेस्ट इंडीज़ बनाम न्यूज़ीलैंडत्रिनिदाद
13 जून 2024इंग्लैंड बनाम ओमानएंटीगुआ
13 जून 2024बांग्लादेश बनाम नीदरलैंडसेंट विंसेंट
13 जून 2024अफगानिस्तान बनाम पापुआ न्यू गिनीत्रिनिदाद
14 जून 2024यूएसए बनाम आयरलैंडफ्लोरिडा
14 जून 2024दक्षिण अफ्रीका बनाम नेपालसेंट विंसेंट
14 जून 2024न्यूज़ीलैंड बनाम युगांडात्रिनिदाद
15 जून 2024भारत बनाम कनाडाफ्लोरिडा
15 जून 2024नामीबिया बनाम इंग्लैंडएंटीगुआ
15 जून 2024ऑस्ट्रेलिया बनाम स्कॉटलैंडसेंट लूसिया
16 जून 2024पाकिस्तान बनाम आयरलैंडफ्लोरिडा
16 जून 2024बांग्लादेश बनाम नेपालसेंट विंसेंट
16 जून 2024श्रीलंका बनाम नीदरलैंडसेंट लूसिया
17 जून 2024न्यूज़ीलैंड बनाम पापुआ न्यू गिनीत्रिनिदाद
17 जून 2024वेस्ट इंडीज बनाम अफगानिस्तानसेंट लूसिया
19 जून 2024
पाकिस्तान बनाम
दक्षिण अफ्रीका
एंटीगुआ
19 जून 2024
इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज
सेंट लूसिया
20 जून 2024न्यूजीलैंड बनाम भारतबारबाडोस
20 जून 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम श्रीलंका
एंटीगुआ
21 जून 2024
इंग्लैंड बनाम
दक्षिण अफ्रीका
सेंट लूसिया
21 जून 2024
पाकिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
बारबाडोस
22 जून 2024भारत बनाम श्रीलंकाएंटीगुआ
22 जून 2024न्यूजीलैंड बनाम
ऑस्ट्रेलिया
सेंट विंसेंट
23 जून 2024
पाकिस्तान बनाम
इंग्लैंड
बारबाडोस
23 जून 2024
वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका
एंटीगुआ
24 जून 2024
ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत
सेंट लूसिया
24 जून 2024न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंकासेंट विंसेंट
26 जून 2024सेमी फाइनल 1गुयाना
27 जून 2024सेमी फाइनल 2त्रिनिदाद
29 जून 2024फाइनलबारबाडोस

conclusion

हमें यह पूरा विश्वास है, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुआ हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुडी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment