Jos Buttler 6th Century In IPL: जोस बटलर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में लगातार तीन मैचों में खामोश दिख रहे थे, लेकिन आज रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 58 में गेंदों शानदार सेंचुरी भी लगाया। इसी के साथ बटलर ने अपने आईपीएल करियर का 6वां शतक भी लगाया। जबकि इस सीजन का दूसरा शतक बटलर के बल्ले से आया, इसी के साथ बटलर आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दूसरा बल्लेबाज भी बन गया है।
इस सीजन के पिछले तीन मैचों में बटलर के बल्ले से केवल 35 रन ही आए थे। लेकिन चौथे मुकाबलों में रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के खिलाफ 9 चौके और 6 छक्कों की मदद से शतकीय पारी खेलकर टीम के नाम जित दर्ज कि।
राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू-बटलर ने की चौथी सबसे बड़ी साझेदारी
राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं थी। क्योंकि 0 रन पर ही एक विकेट जायसवाल के रूप में गवा दिए थे। लेकिन दूसरे विकेट के लिए कप्तान संजू सैमसंग और जोस बटलर ने एक बड़ी साझेदारी कर के टीम को जीत के करीब पहुंचाया। दोनों खिलाड़ियों ने 86 गेंद पर 148 रनों की साझेदारी की,जो कि एक मैच विनिंग पारी है। और अंत में बटलर ने सिक्स मरकर मैच को फिनिश किया। यह राजस्थान के लिए चौथी सबसे सबसे बड़ी साझेदारी है। और यह उनके के लिए चौथी जित भी है।
शतक के मामले में बटलर ने छोड़ा क्रिस गेल को पीछे
आईपीएल 2024 के 19वे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ धुआँधार बल्लेबाजी करने वाले जोस बटलर ने, क्रिस गेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर लि। आईपीएल इतिहास में क्रिस गेल ने तीनों टीमों के लिए कुल मिलाकर142 मैच खेले हैं जिसमें 6 शतक जड़े थे। जोस बटलर ने उनके रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। उन्होंने 100 मैचों में ही 6 शतक जड़ दिए हैं बता दे की बटलर ने अपना पहला शतक मुंबई इंडियंस के खिलाफ 2021 में लगाया था।और उस वक्त 124 रनों की पारी खेली थी।
conclusion
हमें यह पूरा विश्वास है, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुआ हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुडी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।