RR Vs RCB: लंबे इंतजार के बाद, रन मशीन कोहली ने ठोका आईपीएल का 8वां शतक

Virat Kohli Hits 8th Century In IPL: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 19 में मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विराट कोहली ने 67 गेंद में अपना शतक पूरा किया। आईपीएल करियर में विराट कोहली का यह 8वां शतक है। विराट कोहली ने इससे पहले 7वां शतक इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 70वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ जड़ा था। वही 17वें सीजन में यह किसी भी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया पहला शतक है। अपनी इस नाबाद शतकीय पारी में कोहली ने 12 चौके और 4 छक्के लगाए हैं।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी थी। फाफ डुप्लेसिस के साथ पारी का आगाज करने आए किंग कोहली ने शुरुआत से अपना हाथ खोल लिया और ताबड़तोड़ बैटिंग से राजस्थान के गेंदबाजों पर पूरी तरह दबाव बनाया। इस दौरान कोहली ने कप्तान फाफ डू प्लेसिस के साथ मिलकर 100 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी की। आईपीएल के इस 17वें सीजन में पहली बार किसी टीम के ओपनर के बीच 100 या इससे अधिक रनों की साझेदारी हुई है।

कोहली और फाफ ने पहले विकेट के लिए जोड़े 125 रन

राजस्थान के खिलाफ इस मुकाबले में आरसीबी के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने शानदार शुरूआत किया। लेकिन इस दौरान राजस्थान के फील्डरों ने तीन-तीन कैच छोड़ें। हालांकि, टीम को पहली सफलता युजवेंद्र चहल की गेंद पर 14 ओवर में 125 रन के स्कोर पर मिला। जहां जोस बटलर ने लंबी दौड़ लगाते हुए, बाउंड्री लाइन के पास डु प्लेसिस का बेहतरीन कैच पकड़ा। फाफ डु प्लेसिस ने आरसीबी के लिए 33 गेंद में 44 रन बनाया।

किंग कोहली के बल्ले से निकला नाबाद 113 रनों का शानदार पारी

राजस्थान के खिलाफ मुकाबले में विराट कोहली 72 गेंद में 113 रन बना कर नाबाद पवेलियन वापस लौटे। कोहली ने अपने इस शानदार पारी में 12 चौके और 4 छक्के लगाए हैं। विराट कोहली की इस दमदार पारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment