ICC ने महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 शेड्यूल का ऐलान, इस दिन होगी भारत-पाकिस्तान आमने -सामने

Women’s T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। जिसमे भारत- पाकिस्तान को ग्रुप- ए में शामिल किया गया है। ऐसे में भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना 6 अक्टूबर को सिलहट में होगा। यह सीजन महिला T20 वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण होगा। यह टूर्नामेंट बांग्लादेश की मेजबानी में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 3 अक्टूबर से शुरू होगी, वही 23 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

आईसीसी वूमेन T20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल10 टीमें हिस्सा लेगी। जिसमे सभी टीमों को पांच-पांच के दो ग्रुप में बांटा गया है। जिसमे भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफायर -1 ग्रुप -ए में शामिल है। जबकि ग्रुप -बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और क्वालीफायर -2 शामिल है। जिनके बीच 19 दिन में फाइनल समेत कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे। हर ग्रुप में प्रत्येक टीम को 4- 4 मैच खेलेने होंगे। हर एक ग्रुप की टॉप -2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेगी। फिर चारों टीमों के बीच पहले ऑफ की जंग होगी। इस टूर्नामेंट की मेजबानी बांग्लादेश करेगी।

भारत-पाकिस्तान इस दिन आमने-सामने

भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 4 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ अभियान की शुरुआत करेगी। ऐसे में भारतीय टीम की पहली भिड़ंत न्यूज़ीलैण्ड से होगी। वही भारतीय टीम दूसरे मुकाबले में चिर प्रतिद्वंद पाकिस्तान से 6 अक्टूबर को भिड़ेगी। टीम इंडिया को तीसरा मुकाबला 9 अक्टूबर को क्वालीफायर 1 के साथ और चौथा मुकाबला 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेलना है। भारत को चारो मुकाबला सिलहट के मैदान पर खेलना है।

इस टूर्नामेंट के सभी मैच ढाका और सिलहट में खेले जाएंगे। वहीं पहला सेमीफाइनल मुकाबला 17 जून को ढाका और दूसरा सेमीफाइनल 18 जून को सिलहट में खेले जाएंगे। और फाइनल फाइनल 20 अक्टूबर को ढाका में खेला जाएगा। सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला के लिए रिज़र्व दिन भी रखा गया। आईए जानते हैं महिला टी20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट की सूची

टी20 वर्ल्ड कप 2024 ग्रुप

ग्रुप -ए: भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और क्वालीफायर -1

ग्रुप -बी: दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और क्वालीफायर -2

महिला टी20 वर्ल्ड कप मैच शेड्यूल

तिथिमैचस्थान
तीन अक्टूबरइंग्लैंड बनाम द. अफ्रीकाढाका
तीन अक्टूबरबांग्लादेश बनाम क्वालीफायर-2ढाका
चार अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-1सिलहट
चार अक्टूबरभारत बनाम न्यूजीलैंडसिलहट
पांच अक्टूबरद. अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीजढाका
पांच अक्टूबरबांग्लादेश बनाम इंग्लैंडढाका
छह अक्टूबरन्यूजीलैंड बनाम क्वालीफायर-1सिलहट
छह अक्टूबरभारत बनाम पाकिस्तानसिलहट
सात अक्टूबरवेस्टइंडीज बनाम क्वालीफायर-2ढाका
आठ अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तानसिलहट
नौ अक्टूबरबांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीजढाका
नौ अक्टूबरभारत बनाम क्वालीफायर-1सिलहट
10 अक्टूबरद. अफ्रीका बनाम क्वालीफायर-2ढाका
11 अक्टूबरऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंडसिलहट
11 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम क्वालीफायर-1सिलहट
12 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीजढाका
12 अक्टूबरबांग्लादेश बनाम द. अफ्रीकाढाका
13 अक्टूबरपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंडसिलहट
13 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलियासिलहट
14 अक्टूबरइंग्लैंड बनाम क्वालीफायर-2ढाका
17 अक्टूबरपहला सेमीफाइनलसिलहट
18 अक्टूबरदूसरा सेमीफाइनलढाका
20 अक्टूबरफाइनलढाका

महिला T20 वर्ल्ड कप विजेता लिस्ट

सालविजेताउप-विजेतामेज़बान
2009इंग्लैंडन्यूजीलैंडइंग्लैंड
2010ऑस्ट्रेलियान्यूजीलैंडवेस्टइंडीज
2012ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडश्रीलंका
2014ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडबांग्लादेश
2016वेस्टइंडीजऑस्ट्रेलियाभारत
2018ऑस्ट्रेलियाइंग्लैंडवेस्टइंडीज
2020ऑस्ट्रेलियाभारतऑस्ट्रेलिया
2023ऑस्ट्रेलियादक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका
2024TBDTBDबांग्लादेश

Conclusion

हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखें गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। साथी ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment