Pakistan team announced for T20 World Cup: टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें कई युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है। इसके अलावा मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी भी हुई है। आगामी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के हेड कोच “गैरी कस्टर्न” और कप्तान बाबर आजम के हाथों में होगीं। जबकि इस टीम में ना ही उपकप्तान और ना ही कोई रिजर्व खिलाड़ी का ऐलान किया है।
यूएस और वेस्टइंडीज की धरती पर होने वाली टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान क्रिकेटर बोर्ड (पीसीबी) ने अपने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। जिसमें पांच खिलाड़ियों का यह टूर्नामेंट डेब्यू टूर्नामेंट होंगे। इसमें आजम खान, अबरार अहमद, अब्बास अफरीदी, सैम अयूब, और उस्मान खान शामिल है।
जबकि 2022 टी 20 के हिस्सा रह चुके, आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, मोहम्मद नवाज़, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद वसीम को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा टीम में किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी नहीं सोपी गई है। ऐसे में खबरे आ रही है कि पीसीबी ने उपकप्तानी के लिए तेज गेंदबाज और टीम के पूर्व कप्तान शाहिन शाह अफरीदी को ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया है।
पीसीबी ने कर रखी थी तैयारी, अफरीदी ने अपने फैसले से चौंकाया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टी20 विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान हेडलाइन खत्म होने के सिर्फ 4 घंटे पहले किया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार (पीसीबी) ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए शाहिन शाह अफरीदी को उपकप्तानी की जिम्मेदारी देने के लिए अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी थी। लेकिन अफरीदी ने इस ऑफर को ठुकरा दिया है।
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान देरी से होने के पीछे का एक बड़ा कारण भी सामने आया है। पीसीबी की चयन समिति उपकप्तानी के लिए ऑलराउंडर शादाब खान और अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान के विकल्प पर भी विचार किया था। लेकिन अंत में उन्होंने बिना उपकप्तान के ही अपनी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।
बता दे की शाहीन से एक ही सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद टी20 कप्तानी छीन ली गई थी। जिसके बाद काफी विवाद भी हुआ था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मार्च में ही एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए इसके संकेत दिए थे कि जल्द ही शाहीन की कप्तानी जा सकती है। यह भी एक बड़ा कारण हो सकते है, शाहीन शाह अफरीदी का उपकपतान की जिम्मेदारी को ठुकराना।
हालांकि शाहीन की जगह शादाब खान भी उपकप्तानी के लिए बड़े दावेदार हो सकता था। लेकिन इस समय शादाब अच्छे लय में नहीं दिखे है। उनका खुद प्लेइंग इलेवन में जगह पूरी तरह पक्की नहीं हो रही है। जिस कारण पीसीबी ने बिना उपकप्तान बनाए ही अपने 15 सदस्य वाली टीम का ऐलान कर दिया है।
टीम में मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम की वापसी
बता दे कि पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर के साथ सलमान बट और मोहम्मद आसिफ को 2010 में इंग्लैंड दौरे पर लेट्स टेस्ट में स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया था। जिसके बाद तीनो पर आईसीसी ने प्रतिबंध लगा दिया था। जिसमें सलमान बट को 10 साल के लिए, मोहम्मद आसिफ को सात साल के लिए और मोहम्मद आमिर को 5 साल के लिए, लेकिन आईसीसी ने मोहम्मद आमिर पर लगे बैन को इससे पहले ही हटा लिया। आमिर का बैन 2 सितंबर को खत्म होना था, आमिर ने हाल ही मे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी खेला था।
इसके अलावा पाकिस्तान के ऑलराउंडर इमाद वसीम ने 2023 वनडे विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में नहीं चुने जाने पर नवंबर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। जबकि आगामी टी20 विश्व कप 2024 में संन्यास से वापसी करने की इच्छा जताई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि, पाकिस्तान के लिए खेलते हुए ही मैंने नाम कमाया है अगर मेरे देश को मेरी जरूरत है तो मैं उपलब्ध रहूंगा।
जब मैं संन्यास लिया तो शाहिन ने मुझे फोन किया, लेकिन मैंने उस समय उनसे कहा था कि हम पीएसएल (PSL) के बाद बात करेंगे। पीएसएल(PSL) में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। इसके बाद पाकिस्तान टीम के मुख्यकर्ता वहाब रियाज और शाहिन शाह अफरीदी ने वसीम को संन्यास से वापस आने के लिए कहा था। हालांकि उन्होंने इस बात कोई स्वीकार कर 23 मार्च को वापसी करने का भी ऐलान कर दिया था। और उन्हें टी20 विश्व कप टीम का हिस्सा भी चुना गया है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए पाकिस्तान टीम का स्क्वाड: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल यह सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।