List of all commentators of ICC T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 विश्व कप के लिए आईसीसी ने कमेंट्री पैनल का ऐलान कर दिया है। इसमें आईसीसी ने 40 कमेंटेटर्स को चुना है। जिसमे चार भारतीय दिग्गजो को भी जगह मिली है। इन चार में से दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है।
आगामी टी20 विश्व कप के लिए अब काफी कम समय बचा हुआ है। इस बार टी20 विश्व कप में कुल 20 टीम में हिस्सा ले रही है। बताते चले कि आगामी T20 विश्व कप 2 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की सह-मेजबानी में खेला जाएगा। जिसके लिए आईसीसी ने कार्यक्रम घोषित करते जा रही है। अब जाकर आईसीसी ने कमेंटेटर्स की लिस्ट को जारी कर दी है, इससे पहले आईसीसी ने अम्पायर्स और मैच रेफरी की लिस्ट जारी की थी।
40 सदस्यीेय कमेंट्री पैनल में दिनेश कार्तिक को भी जगह मिली है। कार्तिक ने मौजूदा आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का प्रतिनिधित्व किया था। दिनेश कार्तिक के रिटायरमेंट को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। जबकि कार्तिक ने अपनी ओर से कोई औपचारिक ऐलान नहीं की है। इसी बीच आईसीसी ने कमेंट्री पैनल की घोषणा कर दी है जिसमें दिनेश कार्तिक का भी नाम शामिल है।
कमेंट्री पैनल का हिस्सा बनना शानदार अहसास
कार्तिक ने आईसीसी से कहा, कई मायनो में यह टूर्नामेंट काफी अलग है जिससे ये भी आकर्षित हो गया है 20 टीमें 55 मैच और कुछ नए आयोजन स्थल ये अदभुत होने वाला है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए काफी उत्सुक हूं। ऐसी उच्च स्तरीय कंट्री पैनल का हिस्सा होना शानदार अहसास है और उन खिलाड़ियों के बारे में बात करना जिनके साथ में हाल ही में खेला हूं यह काफी दिलचस्प रहने वाला है।
कार्तिक के अलावा इन तीन भारतीय दिग्गजों को मिली जगह
आगामी टी20 विश्व कप 2024 के लिए आईसीसी ने कुल 40 कमेंटेटर को चुने हैं। जिसमें चार भारतीय दिग्गज का भी नाम शामिल है चार भारतीय में सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, हर्षल भोगले, और दिनेश कार्तिक इस बड़े टूर्नामेंट के लिए कमेंट्री पैनल का हिस्सा है।
ICC टी20 वर्ल्ड कप 2024 में हिस्सा लेने वाले अलग-अलग देशों के कमेंटेटर की पूरी लिस्ट
- भारत- सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, हर्षल भोगले, और दिनेश कार्तिक
- ऑस्ट्रेलिया- रिकी पोंटिंग, स्टीव स्मिथ, लिसा स्टालेकर,माइकल क्लार्क, एरोन फिंच, मैथ्यू हेडन, माइक हेसमैन, टॉम मूडी, शेन वॉटसन
- इंग्लैंड- नासिर हुसैन, एलन विल्किंस, इयान वार्ड, माइक एथर्टन, इयोन मॉर्गन, एलिसन मिचेल, एबोनी ब्रेंट
- न्यूजीलैंड- इयान स्मिथ, डैनी मॉरिसन, साइमन डूल
- वेस्टइंडीज- इयान बिशप, सैमुअल बद्री, कार्लोस ब्रैथवेट, डैरेन गंगा
- पाकिस्तान- वकार यूनुस, वसीम अकरम, रमीज राजा
- साउथ अफ्रीका- शॉन पोलक, ग्रीम स्मिथ, डेल स्टेन, नताली जर्मनोस, कास नायडू
- बांग्लादेश- अतहर अली खान
- श्रीलंका- रसेल अर्नाल्ड
- नीदरलैंडस- ब्रायन मुर्गट्रोयड
- आयरलैंड- नियाल ओ ब्रायन
- जिमबॉम्बे- पॉम्मी मबांगवा
- स्कॉटलैंड- प्रेस्टन मोमसेन
- अमेरिका- जेम्स ओ ब्रायन
Conclusion
हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमे कमेंट भी अवश्य करे।