WPL Schedule 2024 Hindi: महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी, यहाँ देखे कब से होगा मैच

WPL Schedule 2024 Hindi: महिला प्रीमियर लीग का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। 24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा। हर दिन एक ही मैच होगा। एलिमिनेटर मुकाबले 15 मार्च और फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली में खेला जाएगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

WPL Schedule 2024 Hindi

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टूर्नामेंट 23 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा। पिछले साल की तरह इस साल भी इस टूर्नामेंट में कुल पांच टीमें हिस्सा लेंगे और 22 मुकाबला खेलेंगे। हालांकि, इस बार एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल, पिछले साल यह टूर्नामेंट मुंबई और नवी मुंबई के दो स्टेडियम में खेला गया था। लेकिन इस बार इस लीग की मेजबानी मुंबई को नहीं बल्कि बेंगलुरु और दिल्ली को दी गई है।

इस टूर्नामेंट के मुकाबले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम और दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे। दोनों मैदाने को 11-11 मैचों की मेजबानी मिली है। टूर्नामेंट की शुरुआत डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होगा। आपको बता दे कि, महिला प्रीमियर लीग का यह दूसरा सीजन है। और पिछले साल हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम मुंबई इंडियन चैंपियन बनी थी। उसने फाइनल में मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।

टूर्नामेंट के शुरुआती 11 मैच बेंगलुरु में खेले जाएंगे। जबकि बाद में सभी पांच टीमें दिल्ली आ जाएंगे। जहां एक एलिमिनेटर समेत फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लीग राउंड में 20 मुकाबले खेले जाएंगे और इसके बाद एलिमिनेटर और फाइनल मैच खेला जाएगा। लीग राउंड में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंचेगी। वहीं दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम एलिमिनेटर खेलेगी। 24 दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में एक भी डबल हेडर मुकाबला नहीं खेला जाएगा। हर दिन एक ही मैच होगा। एलिमिनेटर मुकाबले 15 मार्च जबकि फाइनल मुकाबला 17 मार्च को दिल्ली में ही खेला जाएगा।

Details Of WPL 2024

टूर्नामेंटवूमेन्स प्रेमियर लीग (WPL)
संस्करणदूसरा
बोर्डBCCI( The Board of Control for Cricket in India.)
होस्टभारत
कुल टीम5
कुल मैच22
WPL 2024 कब शुरू होगाशुक्रवार, 23 फरवरी 2024
WPL 2024 का फाइनल कब हैरविवार, 17 मार्च 2024

WPL 2024 Team List | WPL 2024 टीम लिस्ट

टीमकप्तान
मुंबई इंडियंस (MI)हरमानप्रीत कौर
दिल्ली कैपिटल्स (DC)मेग लैनिंग
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)स्मृति मंधाना
UP वारीयर्स (UPW)एलिसा हेली
गुजरात जायन्ट्स (GG)बेथ मूनी

WPL 2024 Schedule Time Table

मैच सं०तारीखमैचसमयमैदान, जगह
1.23 फरवरीMI vs DC7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
2.24 फरवरीRCB vs UPW7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
3.25 फरवरीGG vs MI7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
4.26 फरवरीUPW vs DC7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
5.27 फरवरीRCB vs GG7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
6.28 फरवरीMI vs UPW7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
7.29 फरवरीRCB vs DC7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
8.1 मार्चUPW vs GG7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
9.2 मार्चRCB vs MI7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
10.3 मार्चGG vs DC7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
11.4 मार्चUPW vs RCB7:30 PMचिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु
12.5 मार्चDC vs MI7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
13.6 मार्चGG vs RCB7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
14.7 मार्चUPW vs MI7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
15.8 मार्चDC vs UPW7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
16.9 मार्चMI vs GG7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
17.10 मार्चDC vs RCB7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
18.11 मार्चGG vs UPW7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
19.12 मार्चMI vs RCB7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
20.13 मार्चDC vs GG7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
21.15 मार्चएलिमिनेटर7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
22.17 मार्चफाइनल7:30 PMअरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

Conclusion

हमें पूरी उम्मीद है आपको हमारा यह (WPL Schedule 2024 Hindi) आर्टिकल जरूर पसंद आया होगा। हमने इस आर्टिकल में महिला प्रीमियर लीग के शेड्यूल से जुड़ी सभी जानकारीआपको दे दिया है। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। आप किसी भी सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट कर सकते हैं।

WPL Schedule 2024 Hindi FAQ

Q: 2024 में महिला आईपीएल कब है?

Ans: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा महिला प्रीमियर लीग 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। यह टूर्नामेंट 23 फरवरी से 17 मार्च तक खेला जाएगा।

Q: महिला प्रीमियर लीग किस टीम ने जीती?

Ans: महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व वाली टीम मुंबई इंडियंस ने जीती थी। उसने फाइनल में मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को हराया था।

Q: महिला प्रीमियर लीग कब शुरू हुआ?

Ans: आईपीएल के प्रशंसकों को देखते हुए बीसीसीआई ने महिलाओं के लिए भी WPL लीग का आयोजन किया है। बीसीसीआई द्वारा महिला प्रीमियर लीग की शुरुआत 2023 में किया गया था। इसमें कुल पांच टीमें शामिल हुई थी।

Q: महिला प्रिमीयर लीग 2024 कब चालू होगा?

Ans: महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन शुक्रवार, 23 फरवरी 2024 से शुरू होगा। जबकि, इसका फाइनल मुकाबला रविवार, 17 मार्च 2024 को खेला जाएगा।

Q: WPL 2024 में कुल कितनी टीम होगी?

Ans: WPL की शुरुआत BCCI द्वारा 2023 में किया गया था। इसमें कुल पांच टीमें शामिल हुए थे। महिला प्रीमियर लीग 2024 में भी कुल पांच टीम शामिल होंगी।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment