आईपीएल 2024 में बुधवार रात सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज मुंबई इंडियंस पर कहर बरसा रहे थे। बाएं हाथ के दोनों बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (23 बॉल में 63 रन) और ट्रेविस हेड (24 बॉल में 62 रन) ने बल्ले से तूफान लाया था। ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले ट्रेविस हेड ने जब 17 साल के मफाका को छक्का जड़ा तो फैंस को डेविड वॉर्नर की याद आई।
हेड ने 18 गेंद में अर्धशतक लगाकर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज फिफ्टी बनाने का रिकॉर्ड तोड़ा। तो वही तुरंत बाद अभिषेक शर्मा ने 16 गेंद ने इस रिकार्ड को चकनाचूर कर दिया। ट्रेविस हेड ने अपनी पारी में 9 चौके और तीन छक्के जड़े, जबकि अभिषेक ने इनसे कहीं ज्यादा कहर बरसाते हुए तीन चौका और 7 जबरदस्त छक्का लगाया। हैदराबाद अब अपने अगले मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस से भिड़ने वाली है।
अंदाजा नहीं था कि मैंने रिकॉर्ड तोड़ दिया
सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने खुलासा किया कि, ट्रेविस हेड उनके पसंदीदा ल्लेबाजों में से एक है। अभिषेक और हेड ने केवल 3.4 ओबवर में 68 रन जोड़े। इसी पार्टनरशिप ने सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में 277 रन तक पहुंचा दिया। 31 रन से जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए अभिषेक ने कहा कि, पेट कमिंग्स और डेनियल विठौरा का संदेश बाहर जाकर खुलकर खेलने का था।
अभिषेक ने कहा, ट्रेविस हेड मेरे पसंदीदा बल्लेबाजों में से एक है। मैंने वास्तव में उनके साथ बैटिंग का आनंद लिया। ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता था कि, मैंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए सबसे तेज अर्धशतक बना दिया है। मैं बस अपना नेचुरल गेम खेलता रहा, आउट होने के बाद मुझे एहसास हुआ कि, यह सबसे तेज अर्धशतक था। और हां मैंने इसका आनंद लिया।
Waah sir Abhishek waah 👏🏻 great innings but what a splendid shot to get out on! Laaton ke bhoot baaton se nahi maante! Special 🩴 waiting for you now @IamAbhiSharma4
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) March 27, 2024
Great knock by Klassy #Klaasen! #SRHvMI #IPL2024
अभिषेक का चप्पल से स्वागत करेंगे युवराज सिंह
भारतीय टीम के सिक्सर किंग कहे जाने वाले युवराज सिंह के नाम T20 इंटरनेशनल में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड है। 2007 T20 वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह गेंद में छह छक्के जड़ते हुए, सिर्फ 12 गेंद में अर्धशतक ठोका था। अब आईपीएल में 16 गेंद में अर्धशतक ठोककर अभिषेक शर्मा अपने गुरु को सलाम किया है। मगर युवराज अपने चेले का स्वागत चप्पल से करना चाहते हैं।
दरअसल, अभिषेक शर्मा की इस पारी को देखने के बाद युवराज ने ट्वीट किया ‘वाह सर अभिषेक वाह। कमाल की पारी लेकिन आउट होने के लिए क्या गजब शॉट लगाया। लातों के भूत बातों से नहीं मानते, अब खास चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है।’ पंजाब से आने वाले अभिषेक शर्मा के खेल को निखारने में युवराज सिंह का बहुत बड़ा योगदान रहा है। युवी को अभिषेक, शुभमन गिल और गुरकीरत मान का मेंटॉर माना जाता है।