RR Vs DC Today Pitch Report: आईपीएल 2024 के 17 में सीजन का 9वां मुकाबला आज यानी 28 मार्च गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बिच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम के 7:00 बजे खेला जाएगा। दोनों टीमें पहले ही इस टूर्नामेंट में एक-एक मुकाबला खेल चुकी है, जिसमें जहां राजस्थान रॉयल्स एक जीत के साथ प्वाइंट टेबल के दूसरे नंबर पर हैं। तो वहीं दूसरी तरफ डीसी को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था, जिसके बाद वह फिलहाल प्वाइंट टेबल में 8वें स्थान पर है।
तो ऐसे में साफ तौर पर जाहिर है, कि दिल्ली इस मुकाबले को जीतकर अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की टीम अपनी जीत की कगार को बरकरार रखने की पूरी कोशिश करने वाली है। इस मुकाबले से पहले जान लेते हैं, कि आखिर जयपुर की पिच बल्लेबाजों के हक में रहती है, या गेंदबाजों के हक में रहता है।
सवाई मानसिंह स्टेडियम पिच का मिजाज
तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दें, की जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए ज्यादा फायदे मंद मानी जाती है। इस पिच पर तेज गेंदबाज और स्पिनर गेंदबाज दोनों को ही काफी ज्यादा लाभ मिलता है। आईपीएल के पुरे इतिहास में सिर्फ़ एक टीम ने इस मैदान पर 200 के रन का आंकड़ा पार कर सका है। और सिर्फ एक बल्लेबाज़ ने इस मैदान पर शतक जड़ा है।
इस स्टेडियम की बाउंड्री भी बहुत बड़ी रखी गई है, जिसके तहत बल्लेबाजों के लिए यहां बड़े-बड़े शॉट खेलने बहुत ही मुश्किल होता है। वही आंकड़े की माने तो इस पिच पर टॉस जीतने वाले टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है, क्योंकि शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को इस पिच पर विकेट मिलने की ज्यादा उम्मीद बताई जाती है।
RR Vs DC Playing 11
RR Playing 11: यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, संदीप शर्मा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल।
DC Playing 11: डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), रिकी भुई, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा।
Conclusion
हमें यह पूरा विश्वास है, कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल से जानकारी हासिल हुआ हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझावों के लिए हमें कमेंट भी अवश्य करें।