टी20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, 2007 से ही खेल रहे ये दो खिलाड़ी

Bangladesh team announced for T20 World Cup: बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टी20 विश्व कप 2024 के लिए अपने 15 सदस्यो टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान नजमूल हुसैन शांतो को बनाया गया है। इसके अलावा इंजरी से जूझ रहे तस्कीन अहमद को भी टीम में शामिल किया गया और उन्हें टीम का उपकप्तान बनाया गया है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

आगामी टी20 विश्व के लिए अब काफी समय बचा हुआ है। आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2 जून से 29 जून तक खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका के संयुक्त मेजबानी में होगा। जिसके लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को अपने 15 सदस्यीेय स्क्वाड की घोषणा कर दी है।

बांग्लादेश टीम की कमान नजमुल हसन शांतो के हाथों में होगी। वही इंजरी से जूझ रहे तस्कीन अहमद को भी टीम में जगह मिली और उन्हें उपकप्तान बनाया गया है। इसके अलावा 37 वर्षीय साकिब अल हसन को भी चुना गया है। वही दो खिलाड़ियों को ट्रैवलिंग रिज़र्व में रखा गया है।

चोटिल होने के बावजूद भी तस्कीन को सौंप गई उपकप्तानी की कमान

हाल ही में ज़िम्बाम्बे के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज के दौरान तस्कीन को चोट लगी थी। साइड स्ट्रेन की शिकायत के बाद तस्कीन का इलाज किया गया। 2 जून से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में पूरी तरह फिट होने के उन्हें दौड़ लगाने होंगे। और उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे। तस्कीन 12 मई को ज़िम्बाम्बे के खिलाफ पांचवे टी20 मैच के पहले ही चोटिल हो गए। जिस कारण वह पांचवे में मुकाबले में नहीं खेले थे। तस्कीन ने ज़िम्बाम्बे के खिलाफ खेले गए सीरीज में चार मैचों में 8 विकेट झटके थे। जिस कारण उन्हें मैन ऑफ़ द सीरीज भी चुना गया।

2007 से ही खेल रहे ये दो खिलाड़ी (T20 World Cup 2024)

टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। इसके बाद 2009 2010, 2012, 2014, 2016, 2021 और आखिरी टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेला गया था। वही कुल मिलाकर अभी तक टी20 वर्ल्ड कप के 8 सीजन खेले जा चुके हैं। और 9वे सीजन का आगाज होने जा रहा है। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के सभी सीजन का हिस्सा रहने वाले मात्र दो खिलाड़ी है जिसमे रोहित शर्मा और साकिब अल हसन का नाम आता है।

बात करे, रोहित शर्मा की तो, उन्होंने अब तक टी20 वर्ल्ड कप के हर एडिशन में हिस्सा लिया है। वह साल 2007 में ख़िताब जितने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। वह सबसे ज्यादा टी20 वर्ल्ड कप मैच खेलने वाले प्लेयर्स भी है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के 39 मैचों में 963 रन बनाए हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप उनका 9वां टी20 वर्ल्ड कप होगा।

वही बांग्लादेशी ऑलराउंडर शाकिब अल हसन की बात की जाए तो, वह रोहित शर्मा के अलावा दूसरे ऐसे प्लेयर है जिसने टी20 वर्ल्ड कप के हर सीजन में हिस्सा लिया है। उन्होंने अब तक बांग्लादेश के लिए टी20 वर्ल्ड कप के 36 मैचों में 742 रन बनाए है। इसके अलावा उनके नाम 47 विकेट भी दर्ज है।

उन्होंने अपने बल्लेबाजी और बोलिंग से बांग्लादेश की टीम को बहुत सारे फसे हुए मुकाबलों में जित दिलाने में काफी महत्त्वपूर्ण योगदान दिया ई है। हाल ही में आईसीसी ने पुरुष टी20 रैंकिंग जारी की है जिसमें शाकिब अल हसन ऑलराउंडर के रूप में 228 रेटिंग के साथ पहले स्थान परअपना नाम दर्ज किए हुए हैं।

नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), तस्कीन अहमद (उपकप्तान), लिटन दास, सौम्य सरकार, तंजिद हसन, शाकिब अल हसन, तौहिद ह्रदोय, महमूदुल्लाह, जाकेर अली, तनवीर इस्लाम, मेहदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शौरिफुल इस्लाम, तंजिम हसन

ट्रैवलिंग रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद

Conclusion

हमें पूरा विश्वास है कि, आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर हमारे लिखे गए आर्टिकल द्वारा आपको जानकारी हासिल हुई हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुड़ी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप हमें कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment