CSK Vs KKR Highlights: आईपीएल 2024 में आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स का विजय रथ रुक ही गया। लगातार तीन मैच जीतने वाली कोलकाता नाइट राइडर्स को चेन्नई सुपर किंग्स ने सोमवार रात सीजन की पहली हार दे दी है। अपने घर यानी एमए. चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस की जीत कर पहले गेंदबाजी करते हुए, केकेआर को सिर्फ 137 रन पर रोक दिया और फिर 14 गेंद पहले सात विकेट से एक तरफा अंदाज में मैच अपने नाम कर लिया। ऋतुराज गायकवाड़ ने नाबाद अर्धशतक यह 67 रनों की शानदार पारी खेली, तो उससे पहले रविंद्र जडेजा (4 ओवर में 18 रन पर 3 विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों ने ताबड़तोड़ खेल दिखाए।
लगातार दो हार के बाद मिली सीएसके को जीत
गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 2 शिकस्त के बाद इस मैच में जीत मिली है। अब 4 मैच में दो जीत दो हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गए, तो इस हार के साथ केकेआर 4 मैच में तीन जीत के साथ दूसरे नंबर पर बरकरार हैं। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने 18 गेंद में तेज 28 रन और डेरिल मिचेल ने 19 गेंद में 25 रन बनाए।
ओपनर बल्लेबाज रचिन रविंद्र 8 गेंद में 15 रन बनाकर आउट हुए। एमएस धोनी तीन गेंद में 1 रन बनाकर नाबाद रहे। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 33 रन पर तीन विकेट लिए वहीं, तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान ने 4 ओवर में 22 रन पर दो विकेट और महीश तीक्षणा ने चार ओवर में एक विकेट पर 28 रन देकर अच्छा साथ निभाया।
They are 🔙 to winning ways 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) April 8, 2024
Chennai Super Kings 💛 remain unbeaten at home with a complete performance 👏👏
Scorecard ▶ https://t.co/5lVdJVscV0 #TATAIPL | #CSKvKKR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/16nzv4vt8b
बुरी तरह फ्लॉप रही केकेआर की बैटिंग
कोलकाता नाइट राइडर्स अगर शुरुआती तीन मैच जीत कर टूर्नामेंट में अजेय बनी रही थी। तो उसके पीछे बल्लेबाजों का बेखौफ खेल था। मगर मैच की पहली ही गेंद पर इन्फॉर्म इंग्लिश ओपनर बल्लेबाज फिल सॉल्ट बिना खाता खोले आउट हो गए। सुनील नारायण (20 गेंद में 27 रन) भी ओपनिंग में वैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर नहीं आए। पिछले मैच के हीरो 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी (18 गेंद में 24 रन) भी जल्दी आउट हो गए। अंगकृष और नारायण तो एक ही ओवर में जडेजा का शिकार बने थे। वेंकटेश अय्यर (3) और रमनदीप सिंह (13) मिडिल ऑर्डर में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
केकेआर के सारे सूरमा धोनी के धुरंधर के आगे ढेर
श्रेयस अय्यर और रिंकू सिंह भी संघर्ष करते हुए दिखे। जिससे टीम ने 16वें ओवर में रनों का सैंकड़ा पूरा किया। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस सीजन में पहला मैच खेल रहे शार्दुल ठाकुर की इस ओवर में श्रेयस ने चौका लगाकर 25 गेंद में बाउंड्री के सुखे को खत्म किया था। 17वें ओवर में तुषार देशपांडे की गेंद को रिंकू सिंह विकेटों पर खेल गए।
क्रीज पर आंद्रे रसेल की मौजूदगी से केकेआर को कुछ बड़े शॉट की उम्मीद थी। लेकिन वह भी 10 गेंद की पारी में दो चौके की मदद से 10 रन ही बना पाए। मुस्तफिजुर रहमान ने 20 वे ओवर में श्रेयस और स्टार्क को आउट कर कोलकाता नाइट राइडर्स को 140 रन के अंदर रोक दिया। श्रेयस का कैच रविंद्र जडेजा ने पकड़ा जो आईपीएल में उनका 100वां कैच रहा।