CSK Vs LSG Pitch Report: बल्लेबाज दिखाएंगे कमाल या गेंदबाजी में होगा धमाल, जानें कैसी होगी चेपॉक की पिच

CSK Vs LSG Pitch Report: आईपीएल 2024 का 39वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच खेला जाएगा। लखनऊ की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के घर में चेन्नई को टक्कर देने जाएंगे। इससे पहले इकाना में खेले गए मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की कोशिश रहेगी कि, वह अपने घर में इकाना की हार का बदला ले। चलिए उससे पहले जानते हैं कि, कैसी होगी चेपॉक की पिच, बल्लेबाज दिखाएंगे कमाल या गेंदबाजी में होगा धमाल।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

चेन्नई बनाम लखनऊ मैच का पिच रिपोर्ट

एमए चिंदबरम की पिच की बात करें, तो यहां पर स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है। तेज गेंदबाज भी नई गेंद से यहां विकेट निकालने में सफल रहते हैं। इस मैदान पर बैटिंग करना उतना आसान नहीं होता है। गेंद रुक कर आती है, जिससे शॉर्ट लगाना मुश्किल हो जाता है। इस मैदान पर पिछले कुछ समय से मैच नहीं खेले गए हैं, ऐसे में अगर पिच पर हल्की घास हुई तो फिर तेज गेंदबाज अपना कहर बरसाने में सफल रहेंगे।

वहीं अगर टॉस की बात की जाए, तो वह मैदान पर काफी अहम भूमिका निभाती है। टॉस जीतने वाले कप्तान इस मैदान पर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। क्योंकि, दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए आसान हो जाता है।

दोनों टीमें इस प्रकार है-

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): महेंद्र सिंह धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शेख रशीद, मोईन अली, शिवम दुबे, आरएस हंगरगेकर, रविंद्र जडेजा, अजय जादव मंडल, अरावेली अवनीश, डेरिल मिशेल, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, निशांत सिंधू, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मुस्तफिजुर रहमान, मथीसा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शार्दुल ठाकुर, महेश तीक्षणा और समीर रिजवी।

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG): केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, काइल मेयर्स, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, देवदत्त पडिक्कल, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, क्रुणाल पांड्या, युद्धवीर सिंह, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, शमर जोसेफ, मयंक यादव, मोहसिन खान, के गौतम, शिवम मावी, अर्शिन कुलकर्णी, एम सिद्धार्थ, एश्टन टर्नर, मैट हेनरी, अरशद खान।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment