DC Vs GT Pitch Report: इंडियन प्रीमियर लीग में अब दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच की बारी है। बुधवार यानी 24 अप्रैल को यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। इसके लिए दोनों टीम में तैयार है, मैच शाम 7:30 से शुरू होगा। लेकिन इससे पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि, यह अरुण जेटली स्टेडियम की पिच कैसी हो सकती है। चलिए जानते हैं, 24 अप्रैल को होने वाले इस मैच का पिच रिपोर्ट साथ ही आपको बताएंगे कि, इन दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स कैसे हैं।
दिल्ली-गुजरात हेड टू हेड रिकॉर्ड्स
दिल्ली कैपिटल और गुजरात टाइटंस के बीच अब तक कुल 4 आईपीएल मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें गुजरात टाइटंस ने 2 और दिल्ली कैपिटल ने 2 मुकाबले जीते हैं। इस सीजन भी दोनों टीमों के बीच एक मैच खेला गया था। जिसमें गुजरात टाइटंस पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 89 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। जवाब में दिल्ली कैपिटल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 8.5 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया था।
दिल्ली-गुजरात मैच की पिच रिपोर्ट
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आईपीएल के इस सीजन का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इसलिए यहां की पिच हरी और बिल्कुल फ्रेश हो सकती है। यहां स्पिन गेंदबाजों को खूब मदद मिलती है, पिछले मुकाबले में हमने देखा कि, कुलदीप यादव ने हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लिए थे। लेकिन यह स्टेडियम ज्यादा बड़ा नहीं है, इसलिए यहां खूब रन बनते दिखाई देते हैं। यहां चौके-छक्के की बरसात भी होती है। पिछले मुकाबले में यहां सनराइजर्स हैदराबाद में 266 रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में दिल्ली कैपिटल ने भी 200 का स्कोर बनाया था। ऐसे में आज भी यहां हाई स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद की जा सकती है।
अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली का कैसा रहेगा मौसम?
शाम के दौरान दिल्ली में तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की उम्मीद है। वही रियल तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। इसके अलावा ह्यूमिडिटी का लेवल लगभग 27 प्रतिशत रहेगा और बारिश की कोई भी संभावना नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है-
दिल्ली कैपिटल्स (DC): ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, स्वासतिक चिकारा, यश धुल, अक्षर पटेल, जेक फ्रेसर मैक्गर्क, ललित यादव, सुमित कुमार, अभिषेक पोरेल, मिचेल मार्श, रिकी भुई, शे होप, ट्रिस्टन स्टब्स, एनरिख नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, झे रिचर्ड्सन, खलील अहमद, कुलदीप यादव, लिजाड विलियम्स, मुकेश कुमार, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, विकी ओस्तवाल।
गुजरात टाइटंस (GT): डेविड मिलर, शुबमन गिल, मैथ्यू वेड, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, विजय शंकर, जयंत यादव, राहुल तेवतिया, संदीप वारियर, नूर अहमद, आर साई किशोर, राशिद खान, जोश लिटिल, मोहित शर्मा, अजमतुल्लाह उमरजई, उमेश यादव, शाहरुख खान, सुशांत मिश्रा, कार्तिक त्यागी, मानव सुथार, स्पेंसर जॉनसन, रॉबिन मिंज।