DC Vs MI Playing 11: जाने दिल्ली बनाम मुंबई मैच के लिए दोनों टीमों का संभावित प्लेइंग इलेवन (27 अप्रैल)

DC Vs MI Playing 11: आईपीएल 2024 के जारी सीजन का 43वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला 27 अप्रैल यानी शनिवार को डबल हेडर में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। बता दे कि, दोनों टीमों के बीच यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। अपने होम ग्राउंड पर दिल्ली का पलड़ा मुंबई इंडियंस पर भारी रहा है। क्योंकी, दिल्ली ने अपने पिछले मुकाबले में जीत हासिल की है। तो वही, मुंबई को अपने पिछले मैच में राजस्थान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की बात करें, तो टीम ने अभी तक कुल 9 मैच खेले हैं। जिसमें से उसने 4 मैचों में जीत हासिल किया है, तो 5 मैचों में उसे हार मिली है। टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर मौजूद है। हालांकि, मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी और अक्षर पटेल के ऑलराउंड प्रदर्शन की वजह से टीम काफी बैलेंस नजर आ रही है, साथ ही स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव का कमाल का प्रदर्शन लगातार देखने को मिल रहा है।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग 11: पृथ्वी शाॅ, जैक फ्रेजर मैकगर्क, अभिशेक पोरेल, शे होप, ऋषभ पंत (कप्तान व विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नाॅर्खिया, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: ललित यादव, प्रवीण दुबे, रसिख सलाम, सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र।

मुंबई इंडियंस (MI)

पांच बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस की बात करें, तो टीम ने अभी तक चैंपियन टीम जैसा प्रदर्शन नहीं किया है। टीम ने अब तक कुल 8 मैच खेले हैं। जिसमें से वह सिर्फ 3 मैच में ही जीत हासिल कर पाई है, और 5 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आ रही है।

लेकिन गेंदबाजी में बुमराह के अलावा कोई भी गेंदबाज प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाया है। इस वजह से विरोधी टीम मुंबई द्वारा मिले टारगेट को आसानी से हासिल कर लेते हैं। हालांकि, अगर दिल्ली के खिलाफ मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी अच्छी रही तो निश्चित तौर पर दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल सकता है।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11: ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, मोहम्मद नबी, जेराल्ड कोअत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह।

इम्पैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now

Leave a Comment