GT Vs RCB Playing 11: देखें मैच 45 के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

GT Vs RCB Playing 11: गुजरात टाइटंस आईपीएल के मैच नंबर 45 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ने के लिए तैयार है। बता दे कि, दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 28 अप्रैल यानी रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से खेल जाएगा। गुजरात टाइटंस को अपने होम ग्राउंड का फायदा मिल सकता है। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पिछले मुकाबले में शानदार फार्म में चल रही सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीम के खिलाफ जीत हासिल किया था। इस वजह से उनका हौसला सातवें आसमान पर होगा।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

गुजरात टाइटंस (GT)

गुजरात टाइटंस की बात करें, तो वह आईपीएल 2024 में 9 मैच खेल चुकी है। जिसमें से उन्होंने 4 मैचों में जीत हासिल किया है, तो 5 मैचों में उन्हें हर का सामना करना पड़ा है। टीम इस समय प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर मौजूद है। टीम की बल्लेबाजी में अगर साई सुदर्शन और शुभमन गिल टॉप ऑर्डर में रन नहीं बनाते हैं, तो टीम रन बनाने के लिए संघर्ष करती हुई नजर आती है। वही टीम की स्पिन गेंदबाजी कमाल की रही है। हालांकि, गुजरात टाइटंस को अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो उसे दोनों विभागों में लय हासिल करनी होगी।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह ओमरजई, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, नूर अहमद, मोहित शर्मा, संदीप वरियर।

इम्पैक्ट प्लेयर: साई सुदर्शन, शरत बीआर, मानव सुथार, विजय शंकर, दर्शन नालकंडे।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू (RCB)

साल 2016 की उपविजेता रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के बारे में बात करें, तो खराब गेंदबाजी की वजह से टीम को ज्यादातर मैच में हार मिली है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपने खेले गए 9 मैचों में से सिर्फ 2 में ही जीत हासिल कर पाई है। जबकि, 7 मैचों में उन्हें हार मिली है। हालांकि, टीम की बल्लेबाजी कमाल की रही है।

साथ ही पिछले मुकाबले में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, तो उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद जैसी मजबूत टीम के खिलाफ जीत किया है। तो वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अगर गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत हासिल करनी है, तो उसे न सिर्फ बल्लेबाजी से बल्कि, गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन करनी होगी।

राॅयल चैलेंजर्स बैंगलुरू की प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरन ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, लाॅकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, यश दयाल।

इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार वैशाक, स्वप्निल सिंह।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment