Hardik Pandya is back in form hits hat trick of sixes in IND vs BAN t20 world cup 2024 warm up Match: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले फ्लॉप शो को खत्म कर दिया है। हार्दिक ने शनिवार को इंडिया बनाम बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप वार्म अप मैच में आतिशी बल्लेबाजी की है। उन्होंने न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी स्टेडियम में 23 गेंद में 2 चौंको और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 40 रनों की पारी खेली है। उन्होंने यह पारी छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए खेल है।
हार्दिक पांड्या ने तनवीर इस्लाम द्वारा फेके गए 17वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाई। वह आईपीएल 2024 में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए 14 मैचों में 216 रन बनाए थे। हार्दिक की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली टीम रही थी।
पांड्या भारतीय टीम के उपकप्तान हैं। उनके बल्ले के आग उगलने के बाद फैंस काफी खुश हैं। एक यूजर ने पांड्या के फॉर्म में लौटने पर कहा, ”मेरे हिसाब से भारतीय टीम की तरफ से वर्ल्ड कप में कोई सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा तो वह हार्दिक पांड्या हैं। घायल शेर बहुत खतरनाक होता है।” दूसरे ने कमेंट किया, ”हार्दिक ने 40 रन की अच्छी पारी खेली। उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाए। वर्ल्ड कप से ठीक पहले भारत के लिए एक बड़ी खुशखबरी। हार्दिक का फॉर्म में आना भारत के लिए बहुत फायदमेंद साबित होगा।” अन्य ने कहा, ”हार्दिक की यह पारी दिखाती है कि वह टी20 वर्ल्ड कप में धमाल मचाने के लिए बेकरार हैं।”
मेरे लिए भारतीय टीम की तरफ से कोई सबसे अच्छा प्रदर्शन करेगा वर्ल्ड कप में तो वो हार्दिक पंड्या होगा घायल शेर बहुत खतरनाक होता है💪💪🇮🇳🇮🇳
— Samarpit Chauhan (@Imsamarpit) June 1, 2024
WELL PLAYED, HARDIK PANDYA..!!!
— Dard_e_Dil🕊 (@dard_aai_dil) June 1, 2024
40* (23) with 2 fours and 4 sixes – smashed 3 sixes in a row, a great news for India just before the World Cup, in form Hardik will be a great asset for India. 🇮🇳
भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 183 रनों का लक्ष्य बनाया था। हार्दिक पांड्या के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी किया था। पंत ने अर्धशतक लगाया था, उन्होंने 32 गेंद में 53 रन बनाए जिसमें चार चौके और चार छक्के शामिल है। वह रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन लौटे, उन्होंने भारत की अंतिम एकादशी में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में अपनी दावेदारी को मजबूत किया है। संजू सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे मगर एक रन ही बना सके। कप्तान रोहित शर्मा 23 और सूर्यकुमार यादव ने 31 रनों का योगदान दिया था। शिवम दुबे ने बल्ले से सिर्फ 14 रन बनाए जबकि, अंतिम ओवर में उन्होंने दो विकेट लिए थे।