T20 World Cup 2024 Match-1: एक नजर डालिए अमेरिका बनाम कनाडा के पहले मैच पर

T20 World Cup 2024 Match-1: T20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका बनाम कनाडा के बीच आज 2 जून को खेला गया था। जिसमे अमेरिका ने कनाडा को शानदार 7 विजेट से शिकस्त दिया, और T20 वर्ल्ड कप 2024 के सीजन में शुरुवाती शानदार पारी खेली।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

इस माह मुकाबले में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट के नुकसान पर कुल 20 ओवर में 194 रन का स्कोर खड़ा किया था। जिसके जवाब में अमेरिका ने 14 गेंद शेष रहते हुए ही इस लक्ष्य का पीछा कर लिया। तो आईए जानते हैं इस मुकाबले के बारे में पूरा विस्तार से,

अमेरिका (USA) कनाडा के लिए नवनीत ने खेली अर्धशतकीय पारी

अमेरिका के विपक्ष पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम ने अच्छी शुरुआती परी खेली। एरोन जॉनसन और नवनीत धालीवाल के बीच पहला विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी देखी गई। एरोन ने कुल 16 गेंदों में 23 रनो की शानदार पारी खेली और नवनीत ने 44 गेंदों में 6 चौका व 3 शानदार छक्के के प्रदर्शन से 61 रनों की सर्वाधिक परी अपने टीम के लिए खेली।

वहीं निकोलस किर्टन के 31 गेंदों में 51 रन की शानदार पारी खेली और श्रेयस मोव्वा के 32 रनों की नाबाद पारी के बल पर कनाडा ने 5 विकेट के नुकसान पर कुल 20 ओवरों में 194 रन का स्कोर खड़ा कर पाए थे। अमेरिका के लिए अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन ने 1-1 विकेट को अपने नाम किया।

एरोन जॉनसन की 94 रनों की नाबाद पारी ने दिलाई USA को जीत

USA vs CAN स्कोर का पीछा करते हुए अमेरिका को पहला झटका पहले ही ओवर में लगा था। स्टीवन टेलर डक के पहले ओवर के बॉल पर आउट हो गए थे। दूसरे विकेट के लिए फिर मोनांक पटेल और एंड्रीज गौस के बीच 42 रनों की शानदार साझेदारी देखी गई। मोनांक पटेल सातवें ओवर में 16 रन बनाकर विकेट आउट हो गए। जिसके बाद तीसरे विकेट के लिए एंड्रीज गौस और ऐरन जोंस के बीच 142 रनों की शानदार साझेदारी देखी गई।

एंड्रीज गौस ने 46 गेंदों में 7 चौके और 3 शानदार छक्कों की मदद से 65 रन का नाबाद पारी खेली। वहीं ऐरन जोंस ने 40 गेंदों में 4 चौके और शानदार 10 छक्कों की मदद से 94 रनों की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दर्ज करवाई। कनाडा के लिए कलीम सना, डिलन हेलिगर और निखिल दत्ता ने 1-1 विकेट को अपने नाम किया।

निष्कर्ष

हमें पूरा विश्वास है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको इस आर्टिकल के माध्यम से जानकारी हासिल हुआ हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर साझा करें। साथ ही क्रिकेट जगत से जुडी किसी भी सवाल या सुझाव के लिए आप कमेंट भी अवश्य करें।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment