T20 वर्ल्ड कप 2024 में मालामाल होंगे टीमें, ICC ने किया रिकॉर्डतोड़ प्राइस मनी का ऐलान, विजेता-उपविजेता को मिलेंगे इतने करोड़?

ICC announced the prize money for T20 World Cup 2024: आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। इस शानदार टूर्नामेंट में अभी तक 4 मैच खेले जा चुके हैं। बता दे यह टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका के मेजबानी में खेला जा रहा है और इसका फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस के Kensington Oval में खेला जाएगा। इसी के साथ आईसीसी ने इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट के प्राइस मनी की घोषणा भी कर दी है।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप मे जुड़े Join Now

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 की विजेता टीम को 2.45 मिलियन डॉलर दिया जाएगा। जबकि, उप विजेता टीम को कम से कम 1.28 मिलियन डॉलर मिलेंगे। हारने वाली सेमीफाइनल लिस्ट टीम को 11.25 मिलियन डॉलर दिए जाएंगे। इसका मतलब है कि, यह बेहतरीन टूर्नामेंट का पुरस्कार पॉट कुल मिलाकर 787,500 मिलियन डॉलर होगा। 4 टीमें जो सुपर 8 से बाहर हो जाएगी, उन सभी को 382,500 डॉलर मिलेंगे। जबकि, 9वें, 10वें, 11वें और 12वें स्थान वाली टीमों को 247,500 डॉलर दिए जाएंगे। टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा ले रही है इसी वजह से 13 से 20वें स्थान पर रहने वाली टीमों को 225,000 डॉलर का पुरस्कार दिया जाएगा।

आईसीसी ने कहा है कि, प्रत्येक टीमों को सेमीफाइनल और फाइनल को छोड़कर हर मैच जीतने के लिए अतिरिक्त 31,154 दिए जाएंगे। बता दे इस टूर्नामेंट में 28 दिनों में कुल 55 मैच खेले जाएंगे। यही वजह है कि, यह आईसीसी का सबसे बड़ा टी20 वर्ल्ड कप बन जाएगा। इस बार टूर्नामेंट का प्रारूप भी काफी अलग है। सुपर 8 से पहले 40 राउंड मुकाबले खेले जाएंगे। इसके बाद हर ग्रुप की दो टीमें सुपर 8 में अपनी जगह पक्की करेगी। सुपर 8 के बाद टॉप 4 टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाएगी। इसके बाद फाइनल मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा।

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी के चीफ एग्जीक्यूटिव Geoff Allardice ने कहा कि, ‘यह इवेंट काफी हद तक ऐतिहासिक होने वाला है। इस बार इनाम की राशि भी काफी ज्यादा है। दुनिया भर के तमाम फैंस यही दुआ करेंगे कि, इस सीजन की ट्रॉफी को उनकी टीम अपने नाम कर सके। हम सभी यही चाह रहे कि, यह टूर्नामेंट काफी अच्छा रहे और तमाम फैंस से हमें प्यार मिलता रहे।

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है। 2024 सीजन के पहले मैच में USA ने कनाडा को हराया था। जबकि, दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने पापुआ न्यू गिनी को मात दी थी। तीसरा मुकाबला सुपर ओवर तक गया था जिसमें नामीबिया ने ओमान को करारी शिकस्त दी थी। चौथे मुकाबले में श्रीलंका की टीम को दक्षिण अफ्रीका ने 77 रनों पर ऑल आउट कर दिया था। जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 16.2 ओवरों में छह विकेट से मैच अपने नाम कर लिया।

Whatsapp ग्रुप में जुड़े Join Now
Telegram ग्रुप में जुड़े Join Now
 

Leave a Comment